उत्तराखंड (Today’s Weather Update) में लगातार गर्मी बढ़ती जा रही है। रविवार को देहरादून के तापमान में अपना 9 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया। दिन में गर्म हवाएं चलने के कारण रात के न्यूनतम तापमान में भी इजाफा दर्ज किया गया है। देहरादून का अधिकतम तापमान सामान्य से एक डिग्री बढ़ाने के साथ 35.5 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया है। आपको बता दें कि इससे पहले वर्ष 2015 में इसी दिन अधिकतम तापमान 34.4 डिग्री सेल्सियस किया गया था।
कुछ दिन पहले पश्चिमी विश्व के सक्रिय होने के चलते बीते कुछ दिनों से उत्तराखंड के पार्वती इलाकों में मौसम बदलने से कुछ ठंडक का एहसास हो रहा है लेकिन मैदानी इलाकों में तापमान बढ़ने से लगातार गर्मी सता रही है गर्मी बढ़ने के कारण और दिन में गर्म हवाएं चलने के कारण लोग घर से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं तो वहीं चिलचिलाती धूप जमकर लोगों को परेशान कर रही है।Today’s Weather Update
मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट | Today’s Weather Update
उत्तराखंड के पर्वतीय जिलों के साथ जून में भी सोमवार को मौसम बदलने के आसार हैं। मौसम विभाग के द्वारा देहरादून, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिले के कुछ इलाकों में तेज दर्जन के साथ हल्की बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। येलो अलर्ट की जानकारी देते हुए मौसम विभाग केंद्र के निर्देशक विक्रम सिंह ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के चलते राज्य भर के मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है। आने वाले दिनों में मैदानी इलाकों में तापमान बढ़ने की संभावना है तो साथ ही ऊंचाई वाले इलाकों में मौसम बदलने से राहत मिल सकती है। Today’s Weather Update