टिहरी में बड़ा हादसा, गुजरात से आए श्रद्धालुओं की बस गहरी खाई में गिरी, 5 की मौत…

Tragic Road Accident In Tehri : टिहरी जिले के नरेंद्रनगर के पास से एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना की खबर सामने आ रही है। जहां एक श्रद्धालुओं की बस अनियंत्रित होकर करीब 70 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। हादसा इतना दर्दनाक था कि 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।

आपको बता दें, टिहरी जिले के नरेंद्रनगर स्थित कुंजापुरी मंदिर के पास दर्शन के लिए गुजरात से आई श्रद्धालुओं की बस अनियंत्रित होकर करीब 70 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। मिली जानकारी के अनुसार, बस में 29 लोग सवार थे।

घटना की सूचना मिलते ही जिला प्रशासन, पुलिस टीम और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और राहत बचाव कार्य शुरू किया। रेस्क्यू टीमों ने घायल यात्रियों को बाहर निकालना शुरू किया। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी बृजेश भट्ट के अनुसार, हादसे में चार पुरुष और एक महिला सहित कुल पांच लोगों की मौत हुई है। वहीं, तीन लोग गंभीर हो गए।

घटना के बाद, घायलों को एम्स ऋषिकेश में उपचार के लिए भेजा गया, जबकि चार अन्य घायलों का इलाज श्रीदेव सुमन उप जिला चिकित्सालय नरेंद्रनगर में चल रहा है। इसके अलावा 17 यात्री सामान्य स्थिति में बताए जा रहे हैं। पुलिस द्वारा हादसे के कारणों की जांच की जा रही है।

Srishti
Srishti