राज्य सरकार ने फिर किया शासन में फेरबदल, रुद्रपुर में हुए 2 निरीक्षक सहित 22 उप निरीक्षकों के तबादले | Transfer In Rudrapur Police Line

राज्य की (Transfer In Rudrapur Police Line) वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसपी मंजूनाथ टीसी ने एक बार फिर बड़ी संख्या में तबादले किए हैं। एसएसपी ने दो निरीक्षक सहित 22 उप निरीक्षकों के तबादले किए हैं। कई उप निरीक्षकों को चौकी के कमान सौंप गई है तो कई कर्मियों से चौकी की कमान वापस ली गई है। तो वहीं एसएसपी ने स्थानांतरित किए गए निरीक्षक और उप निरीक्षकों को जल्द कार्यभार संभालने के भी आदेश दिए हैं।

एसएससी मंजूनाथ टीसी ने रुद्रपुर में दो इंस्पेक्टर सहित 22 उप निरीक्षकों के ट्रांसफर किए हैं रुद्रपुर कोतवाल विक्रम सिंह राठौड़ को हटाकर धीरेंद्र कुमार को कोतवाली की कमान सौंप गई है तो वहीं इसके अलावा कई चौकी इंचार्ज को इधर से उधर किया गया है। Rudrapur के एसएसआई अर्जुन गिरी गोस्वामी को सुल्तानपुर पट्टी का चौकी प्रभारी बनाया गया है। इंस्पेक्टर धीरेंद्र कुमार को प्रो वर्ष पुलिस अधीक्षक के पद से हटकर प्रभारी निरीक्षक रुद्रपुर और निरीक्षक विक्रम सिंह राठौड़ को कोतवाली निरीक्षक से पुलिस लाइन भेजा गया है।

उप निरीक्षक जसवीर सिंह Rudrapurकार्यालय से एसएसआई बाजपुर, एसआई गोविंद मेहता को एसएसआई बाजपुर से चौकी प्रभारी बरहेनी, प्रकाश बिष्ट को चौकी प्रभारी बरहेनी से थाना आईटीआई, देवेंद्र राजपूत को चौकी प्रभारी दोराहा से वाचक रीडर पुलिस कार्यालय, सुरेंद्र सिंह प्रभारी डीसीआरबी से प्रभारी चौकी दोराहा, विजय सिंह प्रभारी चौकी सुल्तानपुर पट्टी से चौकी प्रभारी आदर्श कॉलोनी रुद्रपुर, नवीन कुमार बुधानी को चौकी प्रभारी कटोरा ताल से प्रभारी चौकी रमपुरा, केसी आर्य को प्रभारी चौकी रमपुरा से एसएसआई रुद्रपुर की जिम्मेदारी सौंप गई है।

ये भी पढ़े:  छुट्टियों के मौसम के दौरान एडीएचडी को प्रबंधित करने के लिए अल्पज्ञात संकेतों और रणनीतियों को उजागर करना

विपुल जोशी को पुलिस लाइन से प्रभारी चौकी कटोरा ताल, संदीप वर्मा प्रभारी चौकी बाजार रुद्रपुर से प्रभारी चौकी पतरामपुर जसपुर, भूपालराम पोरी प्रभारी चौकी पतरामपुर से कोतवाली काशीपुर, जीवन चुफाल को प्रभारी शिकायत प्रकोष्ठ से थाना आईटीआई, अरविंद बहुगुणा को साइबर सेल से प्रभारी चौकी आवास विकास थाना ट्रांजिट कैंप, नीमा बोहरा प्रभारी चौकी आवास विकास से प्रभारी चौकी बाजार Rudrapur बनाया गया है।

जल्द नई तैनाती पर पहुंचकर कार्यभार संभालने के दिए निर्देश । Transfer In Rudrapur Police Line

सुरेंद्र रिंगवाल को पुलिस लाइन से प्रभारी शिकायत प्रकोष्ठ, धीरेंद्र परिहार थाना पंतनगर से कोतवाली बाजपुर, प्रकाश राम विश्वकर्मा पुलिस लाइन से सिडकुल चौकी पंतनगर, अशोक कांडपाल पुलिस लाइन से थाना नानकमत्त, महिला उप निरीक्षक रिणी चौहान को पुलिस लाइन से कोतवाली किच्छा, बबीता कोतवाली किच्छा से कोतवाली सितारगंज, गोल्डी घुघत्याल कोतवाली सितारगंज से थाना ट्रांजिट कैंप में भेजा गया है। तो वहीं एसपी मंजूनाथ टीसी ने स्थानांतरित किए गए सभी निरीक्षक और उप निरीक्षकों को जल्द अपनी नई तैनाती पर पहुंचकर कार्यभार संभालने के निर्देश दिए हैं।

यह भी पढ़े |

मृतक आश्रितों के लिए खुशखबरी, UKPSC भर्ती के बदले नियम, जाने कैसे करें आवेदन |

Rupa Rani
Rupa Rani

Rupa Kumari is a young journalist with 5 years of experience in digital media in Uttarakhand. Currently, she is associated with TII, where she covers Uttarakhand politics as well as lifestyle, sports, and national and international news.