उत्तराखंड में उच्च शिक्षा विभाग के 195 प्राध्यापकों के (Transfer in Uttarakhand) किए गए तबादले। उप सचिव द्वारा आदेश जारी किए गए।
195 प्राध्यापकों के तबादले का आदेश जारी (Transfer in Uttarakhand)
आपको बता दे उत्तराखंड शासन द्वारा उच्च शिक्षा विभाग के 195 प्राध्यापकों के तबादले का आदेश जारी किया गया है। इसमें सुगम से दुर्गम, दुर्गम से सुगम, पारस्परिक स्थानांतरण और अनुरोध के आधार पर तबादला किया गया है।
जानकारी के अनुसार बहुत से कॉलेज से एमबीपीजी कॉलेज हल्द्वानी को पांच और राजकीय महिला महाविद्यालय में तीन प्राध्यापकों का स्थानांतरण किया गया है जिसके साथ अन्य महाविद्यालय से भी तबादले की खबर आई है।
1 सप्ताह के अंदर संभालना होगा कार्यभार (Transfer in Uttarakhand)
आदेश जारी होने के बाद यह स्पष्ट कर दिया गया है कि एक सप्ताह के अंदर सभी प्राध्यापकों की तैनाती स्थल पर कार्यभार ग्रहण करना सुनिश्चित करना होगा जिसके न करने पर प्रावधान के अनुरूप कार्यवाही भी की जाएगी। तबादले किए जाने वाले प्राध्यापकों के विषय में शामिल है– विज्ञान, रसायन, विज्ञान राजनीति, विज्ञान भौतिक, अर्थशास्त्र, गणित और भी कई विषय।
स्थानांतरण की प्रक्रिया फिलहाल चल रही है और स्थानांतरित प्राध्यापकों की संख्या भी बढ़ सकती है। सभी प्राध्यापकों को एक सप्ताह के अंदर नवीन तैनाती स्थान पर अपना कार्यभार ग्रहण करना होगा। Transfer in Uttarakhand
यह भी पढ़ें
टैंकर और ऑटो की जोरदार टक्कर में ऑटो के उड़े परखचे, ऑटो चालक की मौत, 2 लोग गंभीर रूप से घायल