Dehradun: चकराता के टाइगर फॉल में हुआ दर्दनाक हादसा, दो लोगों की मौत, पर्यटकों में अफरा– तफरी…

Tree Fell on Tourists in Tiger Falls Chakrata: देहरादून के प्रसिद्ध पर्यटक स्थल चकराता के टाइगर फॉल से सोमवार को एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। साथ ही, अन्य तीन पर्यटकों की हल्की खरोचें आई हैं।

टाइगर फॉल में दुखद हादसा

आपको बतादें, सोमवार को देहरादून के प्रसिद्ध टाइगर फॉल में कई पर्यटक नहा रहे थे, जब अचानक दोपहर 2:30 बजे झरने के पानी के साथ एक बड़ा पेड़ कुछ पर्यटकों के ऊपर आ गिरा। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि कुछ अन्य पर्यटकों को मामूली खरोचें आईं। हादसे के शिकार एक व्यक्ति चकराता निवासी और दूसरी पर्यटक दिल्ली निवासी बताए गए हैं।


जानकारी के अनुसार, मौजूदा लोगों द्वारा दोनों लोगों को पेड़ के नीचे से निकालकर 108 की मदद से चकराता सीएचसी सेंटर भेजा गया। अस्पताल में डॉक्टर द्वारा दोनों को मृत घोषित कर दिया गया। आपको बतादें, पोस्टमार्टम के बाद दोनों के शव परिजनों को सौंप दिए गए।

Anjali Bhatt
Anjali Bhatt

Anjali Bhatt is a young journalist associated with digital media in Uttarakhand. Currently, Anjali is connected with TII. She covers Uttarakhand districts along with Lifestyle, National and International News.