Truck Accident In Champawat NH: शुक्रवार सुबह पिथौरागढ़ से टनकपुर की तरफ जा रहा एक ट्रक अचानक सड़क पर पलट गया इसके बाद एनएच पर बड़े वाहनों की आवाजाही बंद कर दी गई है।
टनकपुर- हाईवे पर पलटा बड़ा ट्रक
आपको बता दें उत्तराखंड के टनकपुर– चंपावत राष्ट्रीय राजमार्ग पर आज सुबह एक बड़ा हादसा होने से बाल– बाल बचा। आज सुबह पिथौरागढ़ से टनकपुर की तरफ जा रहा एक ट्रक अचानक सड़क पर पलट गया, इसके बाद सड़क पर दोनों तरफ वाहनों का जाम लग गया। हादसे के बाद हाईवे को बड़े वाहनों के लिए बंद किया गया है।
बड़े वाहनों की आवाजाही हुई बंद
आपको बता दे यह घटना करीब सुबह 7:30 बजे की बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार यह ट्रक एक डाक पार्सल ट्रक था, जो कि अनियंत्रित होकर सड़क पर भोजनालय के पास पलट गया। हादसा होने के तुरंत बाद ही आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और उन्होंने किसी तरह ट्रक चालक को बाहर निकाला।
ग्रामीणों के तुरंत मौके पर पहुंचने से ट्रक चालक की जान बचाई गई।
ट्रक चालक को कुछ मामूली चोटे आई हैं। आपको बता दे यह हादसा एक बड़े हादसे में तब्दील होने से बाल बाल बचा है। जानकारी के अनुसार ट्रक के सड़क के बीचों-बीच पलटने के कारण आवाजाही बंद हो गई है। प्रशासन द्वारा ट्रक को सड़क से हटाने की पूरी कोशिश की जा रही है तब तक बड़े वाहनों को वहां से गुजरने नहीं दिया जाएगा।