मोहब्बेवाला में कार शोरूम में घुसा बेकाबू ट्रक, कई गाड़ियां क्षतिग्रस्त…

Truck Smashes Showroom Wall in Dehradun : देहरादून के मोहब्बेवाला इलाके में मंगलवार सुबह बड़ा हादसा होते-होते टल गया। जहां एक तेज रफ्तार ट्रक अचानक अनियंत्रित हो गया और सीधे कार शोरूम की बाउंड्री वॉल तोड़ते हुए भीतर जा घुसा।

तेज रफ्तार ट्रक

मिली जानकारी के अनुसार देहरादून के मोहब्बेवाला में एक तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर कार शोरूम की दीवार तोड़ते हुए अंदर घुस गया।

टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि शोरूम के अंदर खड़ी कई नई गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गईं। गाड़ियों के शीशे टूट गए और कई को भारी नुकसान पहुंचा है। गनीमत की बात यह रही कि हादसा सुबह के समय हुआ जब शोरूम बंद था और कर्मचारी मौजूद नहीं थे। इस वजह से किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

मौके पर पहुंची पुलिस

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। फिलहाल ट्रक चालक से पूछताछ की जा रही है और यह पता लगाया जा रहा है कि हादसा ब्रेक फेल होने से हुआ या लापरवाही के चलते। इस घटना से स्थानीय लोगों में दहशत और अफरा-तफरी का माहौल बन गया ।

Srishti
Srishti