आदेशों की नजर अंदाजी पड़ी भारी, ऊर्जा निगम के अधीक्षण अभियंता ने 2 JEE को किया सस्पेंड

Two JEE Got Suspend In Roorkee: उत्तराखंड के रुड़की से दो JEE के सस्पेंड किए जाने की खबर सामने आ रही है। दोनों को ऊर्जा निगम के अधीक्षण अभियंता ने आदेशों की नजर अंदाजी करने और कार्यों में लापरवाही बरतने को लेकर सस्पेंड किया है।

रुड़की में ऊर्जा निगम के दो जेईई को अधीक्षण अभियंता ने आदेशों का पालन नहीं करने और कार्यों में लापरवाही बरतने के आरोपी पाए जाने के बाद निलंबित कर दिया। दोनों जेईई को निलंबित अवधि तक अधीक्षण अभियंता कार्यालय से अटैच किया गया है। आपको बता दें कि अधीक्षण अभियंता के द्वारा की गई कार्यवाही के बाद से ही रुड़की ऊर्जा निगम के अधिकारियों में हड़कंप मचा हुआ है।

ऊर्जा निगम के अधीक्षण अभियंता ने 2 JEE को किया सस्पेंड

आपको बता दें कि अधीक्षण अभियंता के द्वारा की गई निलंबन की कार्यवाही के पीछे सभी अधिकारियों को दिए गए बिजली चोरी रोकने और कर वसूली के दिए गए टारगेट एक मुख्य वजह बताई जा रही है। ऊर्जा निगम का शहर से सरकारी, निजी संस्थाओं के अलावा सामान्य उपभोक्ताओं पर काफी बकाया चल रहा है। जिसको देखते हुए विभाग के द्वारा सभी अधिकारियों को बकाया कर वसूली और बिजली चोरी रोकने के लिए टारगेट दिए गए थे।

विभाग के द्वारा अधिकारी को दिए गए कर वसूली और बिजली चोरी रोकने के टारगेट की समीक्षा के लिए ऊर्जा निगम के अधीक्षण अभियंता अमित कुमार बुधवार को अधिकारियों के साथ बैठक की, जिसमें काम संतोषजनक नहीं पाए जाने पर अधीक्षण अभियंता ने दो जेईई को निलंबित किया साथ ही उन्होंने अधिकारियों को जमकर फटकार भी लगाई।

ये भी पढ़े:  Gaula River Water level Rises : राज्य में आगामी 4 दिनों के लिए जारी हुआ रेड अलर्ट, गौला नदी का बढ़ा जलस्तर, सिंचाई विभाग की नहरें हुई क्षतिग्रस्त

यह भी पढ़े |

 महिला ने की आत्महत्या की कोशिश, अस्पताल में हालत गंभीर

Rupa Rani
Rupa Rani

Rupa Kumari is a young journalist with 5 years of experience in digital media in Uttarakhand. Currently, she is associated with TII, where she covers Uttarakhand politics as well as lifestyle, sports, and national and international news.