विधानसभा सचिवालय (UCC In Uttarakhand ) के द्वारा उत्तराखंड विधानसभा सत्र की अधिसूचना जारी कर दी गई है 5 फरवरी को उत्तराखंड विधानसभा का सत्र शुरू होने जा रहा है जारी अधिसूचना के अनुसार 5 फरवरी को सुबह 11:00 बजे से सत्र की कार्यवाही शुरू की जाएगी।
बीते वर्ष 8 सितंबर को अनिश्चितकाल के लिए उत्तराखंड विधानसभा सत्र को स्थगित किया गया था। सत्र में प्रदेश में समान नागरिक संहिता लागू करने से संबंधित विधेयक लाया गया था, आपको बता दें कि 5 फरवरी से शुरू होने जा रहे विधानसभा सत्र में प्रदेश में समान नागरिक संहिता लागू करने से जुड़ा विधेयक लाया जा सकता है।
विशेषज्ञ समिति का बढ़ाया गया कार्यकाल | UCC In Uttarakhand
समान नागरिक संहिता का ड्राफ्ट करने के लिए गठित की गई समिति का कार्यकाल शासन के द्वारा 15 दिनों के लिए बढ़ा दिया गया है। शासन ने समिति से अपेक्षा की है कि वह जल्द से जल्द अपनी संस्कृति मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को प्रस्तुत करें। आपको बता दें कि अटकलें यह भी लगाई जा रही है कि 2 फरवरी (UCC In Uttarakhand ) को विशेषज्ञ समिति मुख्यमंत्री को अपना ड्राफ्ट सौंप देगी। सेवानिवृत्ति जस्टिस रंजना प्रकाश देसाई के अध्यक्षता में गठित विशेष समिति का कार्यकाल 26 जनवरी को समाप्त हो रहा था समिति ने ड्राफ्ट तैयार तो कर लिया है लेकिन मुख्यमंत्री को सौप नहीं है।
ड्राफ्ट मिलने के कुछ समय बाद लागू होगा UCC | UCC In Uttarakhand
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पहले ही यह साफ कर चुके हैं कि ड्राफ्ट मिलने के तुरंत बाद विधानसभा सत्र में समान नागरिक संहिता लागू करने से संबंधित विधेयक पारित कराया जाएगा समिति का कार्यकाल 15 दिनों के लिए बढ़ने से यह तय माना जा रहा है कि समिति इस समय अवधि में सरकार को ड्राफ्ट सौंप देगी। ड्राफ्ट मिलते ही सरकार जल्द से जल्द विधानसभा सत्र बुलाकर प्रदेश में समान नागरिक संहिता लागू कर देगी।