UJVNL Update: UJVNL द्वारा उत्तराखंड में बनाया गया बिजली उत्पादन का बड़ा रिकॉर्ड, सभी कर्मचारी बधाई के पात्र, 2.6 करोड़ यूनिट…….

उत्तराखंड जल विद्युत निगम लिमिटेड द्वारा एक बार फिर राज्य (UJVNL Update) में बिजली उत्पादन का रिकॉर्ड बनाया है। सभी अधिकारी और कर्मचारी हैं बधाई के पात्र।

2.6 करोड़ यूनिट से अधिक बिजली का उत्पादन (UJVNL Update)

उत्तराखंड जल विद्युत निगम लिमिटेड (यूजेवीएनएल) ने प्रदेश में बिजली उत्पादन के क्षेत्र में एक और रिकॉर्ड कायम किया है। 8 सितंबर को निगम ने 2.6 करोड़ यूनिट से अधिक बिजली का उत्पादन किया, जो यूजेवीएनएल की स्थापना के बाद से एक दिन में सबसे अधिक बिजली उत्पादन है। प्रबंध निदेशक डॉ. संदीप सिंघल ने जानकारी देते हुए बताया कि इस दिन कुल 2.6071 करोड़ यूनिट विद्युत का उत्पादन हुआ। इससे पहले अगस्त माह में भी तीन बार यूजेवीएनएल ने अपने एक दिन के सर्वाधिक विद्युत उत्पादन का रिकॉर्ड तोड़ा था।

ठोस रणनीति का परिणाम (UJVNL Update)

आपको बतादें 13 अगस्त को 2.59788 करोड़ यूनिट, 18 अगस्त को 2.5992 करोड़ यूनिट और 25 अगस्त को 2.6015 करोड़ यूनिट बिजली का उत्पादन किया गया था। डॉ. सिंघल ने कहा कि विद्युत उत्पादन में यह वृद्धि निगम प्रबंधन द्वारा परियोजनाओं और विद्युत गृहों के सफल परिचालन के लिए बनाई गई ठोस रणनीति का परिणाम है। इस रणनीति को सफलतापूर्वक धरातल पर लागू करने वाले सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को उन्होंने बधाई दी।

यह सफलता राज्य में ऊर्जा सुरक्षा और विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है। (UJVNL Update)

यह भी पढ़ें

आज सोनप्रयाग भूस्खलन क्षेत्र से मिले 4 शव, 3 घायल अस्पताल में भर्ती….

ये भी पढ़े:  Putin Agrees On Peace Talk With Ukraine: पीएम मोदी के दौरे का यूक्रेन–रूस युद्ध पर बड़ा असर, शांति वार्ता को तैयार हुए रूस के राष्ट्रपति पुतिन, 2 साल से दोनो देशों के बीच चल रहा युद्ध
Anjali Bhatt
Anjali Bhatt

Anjali Bhatt is a young journalist associated with digital media in Uttarakhand. Currently, Anjali is connected with TII. She covers Uttarakhand districts along with Lifestyle, National and International News.