UKPSC PCS Mains Exam Result : मुख्य परीक्षा का परिणाम किया गया घोषित, 2021 में निकाली गई थी भर्ती |

करीब (UKPSC PCS Mains Exam Result) 1 साल के बाद मंगलवार को UKPSC PCS Mains परीक्षा परिणाम घोषित किया गया है। आयोग ने यह परीक्षा पिछले वर्ष 23 फरवरी से 26 फरवरी के बीच कराई थी। इसके बाद पीसीएस परीक्षा का अंतिम परिणाम भी जारी किया जाएगा। मुख्य लिखित परीक्षा में सफल घोषित 1111 अभ्यार्थियों के रोल नंबर आयोग की वेबसाइट पर जारी कर दिए गए हैं।

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग के पिछले वर्ष परीक्षा होने के बाद अभ्यर्थी लगातार मुख्य परीक्षा के परिणाम जारी करने की मांग कर रहे थे। परिणाम घोषित करने के बाद अब आयोग इसका साक्षात्कार कराएगा। UKPSC के द्वारा PCS Mains का परिणाम घोषित किया गया है जिसे बाल आयोग के द्वारा साक्षात्कार के लिए चयनित अभ्यार्थियों को बुलाया जाएगा। जिसके बाद PCS परीक्षा का अंतिम परिणाम भी जारी किया जाएगा। पीसीएस 2021 की लिखित परीक्षा में आयोग की ओर से 1111 भियार्थियो को सफल घोषित किया गया है। UKPSC PCS Mains Exam Result

आयोग की वेबसाइट पर जारी किया जाएगा परिणाम | UKPSC PCS Mains Exam Result

सचिव गिरधारी सिंह रावत द्वारा बताया गया है कि साक्षात्कार परीक्षा के लिए सफल घोषित अभियार्थियो का अभिलेख सत्यापन 18 मार्च से किया जाना प्रस्तावित किया गया है। सभी अभियार्थियों के प्राप्त अंक और कट ऑफ मार्क्स की सूची अंतिम चयन परिमाण के साथ आयोग की वेबसाइट पर जारी कर दी जाएगी।

यह भी पढ़े |

पीएम मोदी ने रखी अमृत रेलवे स्टेशन योजन की आधारशिला, उत्तराखंड के 11 रेलवे स्टेशन को मिलेगी इसकी सुविधा |

ये भी पढ़े:  5 Died one Injured In Road Accident In Mussoorie : गहरी खाई में गिरा अनियंत्रित वाहन, 5 की मौत, 1 की हालत गंभीर, मसूरी से देहरादून लौट रहे थे सवार
Rupa Rani
Rupa Rani

Rupa Kumari is a young journalist with 5 years of experience in digital media in Uttarakhand. Currently, she is associated with TII, where she covers Uttarakhand politics as well as lifestyle, sports, and national and international news.