UKPSC Dairy And Sugarcane Spervisor Exam Update राज्य के दुग्ध पर्यवेक्षण एवं गन्ना पर्यवेक्षक परीक्षा 2023 के संबंध में UKPSC द्वारा विज्ञापन जारी किया गया है, जिसके अंतर्गत 14 दिसंबर 2023 के द्वारा विज्ञापन जारी किए जाने के बाद अब परीक्षा का आयोजन दिनांक 25 फरवरी को उत्तराखंड के तीन नगरों के परीक्षा केंद्रों में किया जाएगा।
राज्य दुग्ध एवं गन्ना पर्यवेक्षक परीक्षा के लिए अभ्यर्थी अपना एडमिट कार्ड 10 फरवरी 2024 से आयोग की वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं। अभ्यर्थियों को डाक के द्वारा एडमिट कार्ड नहीं दिए जायेंगे। साथ ही विज्ञापन में यह भी निर्देशित किया गया है कि अभ्यर्थी प्रवेश पत्र में दिए गए सभी निर्देशों का पालन जरूर करें।
वेतन की भी दी गई जानकारी | UKPSC Dairy And Sugarcane Spervisor Exam Update
पूर्व में UKPSC द्वारा जारी किए गए विज्ञापन में राजकीय दुग्ध पर्यवेक्षक एवं गन्ना पर्यवेक्षक के पदों का वेतन की जानकारी नहीं दी गई थी। जारी विज्ञापन में दोनो पदों के लिए 25500 और 81100 (लेवल 4) वेतन सुनिश्चित किया गया है। विज्ञापन में केवल वेतन की ही अपडेट की गई है, विज्ञापन की शर्ते लागू रहेंगे।
दिव्यांग अभियार्थी के लिए यह अपडेट | UKPSC Dairy And Sugarcane Spervisor Exam Update
जारी किए गए विज्ञापन में दिव्यांग आवेदक ऑन के द्वारा फार्म में परिशिष्ट स्टार एक और परिशिष्ट कर दो को पूरी तरह भरते हुए आवेदकों के दो फोटो आओ कार्यालय में 19 फरवरी 2024 तक जमा करने की जानकारी दी गई है। 19 फरवरी के बाद आयोग के द्वारा किसी भी दिव्यंका विद्यार्थी के आवेदन पर विचार नहीं किया जाएगा दिव्यांग अभ्यर्थी परिषद एक कर एक और परिशिष्ट कर दो की वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं।
दिव्यांग अभ्यर्थियों के द्वारा श्रुतलेख आयोग कार्यालय में उपलब्ध कराए जाने के अनुरोध पर विभाग के द्वारा दिव्यांग अभ्यर्थियों को परीक्षा तिथि से 2 दिन पहले 23 फरवरी 2024 को कार्यालय में अपने आवंटित परीक्षा केंद्र पर उपस्थित होकर श्रुतलेख से मिलने की छूट दी गई है।
यहां से करे एडमिट कार्ड डाउनलोड | UKPSC Dairy And Sugarcane Spervisor Exam Update
सभी अभियार्थी विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट psc.uk.giv.in और ukpsc.net.in par आवेदक अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते है। आपको बता दे की विभाग के द्वारा 10 फरवरी को वेबसाइट पर एडमिट कार्ड उपलब्ध कराए जायेंगे। किसी भी अभियार्थी का एडमिट कार्ड डाक के द्वारा घर नही भेजा जाएगा।
दिव्यांग अभियार्थी आयोग की वेबसाइट psc.uk.giv.in से परिशिष्ट 4 (1) परिशिष्ट 4 (2) डाउनलोड कर सकते है।
यह भी पढ़े |
देहरादून और पिथौरागढ़ के बीच शुरू हुई हवाई सेवा, 18 सीटर विमान ने भरी पहली उड़ान |