UKSSSC Exam Calendar: आयोग द्वारा समूह–ग के 4,855 पदों पर भर्ती का कैलेंडर जारी, देखें कैलेंडर…..

राज्य में समूह के 4,855 पदों पर भर्ती का कैलेंडर (UKSSSC Exam Calendar) जारी कर दिया गया है। आयोग द्वारा बड़ी भर्तियां की गई हैं शामिल।

4,855 पदों पर परीक्षा कैलेंडर जारी (UKSSSC Exam Calendar)

आपको बता दे उत्तराखंड में अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा समूह के 4,855 पदों पर भर्ती का कैलेंडर जारी कर दिया गया है। जानकारी के अनुसार कई विभागों में समूह की लगभग 16 भर्तियों की प्रस्तावित परीक्षा की तिथियां शामिल की गई हैं। अभी कई नई तिथियां भी निकालनी बाकी हैं।

कई बड़ी भर्तियां की गई शामिल (UKSSSC Exam Calendar)

आयोग द्वारा कई बड़ी भर्तियां निकाली गई हैं जैसे– वन दरोगा, पुलिस कांस्टेबल, फॉरेस्ट गार्ड, कनिष्ठ सहायक, आदि। आपको बता दें राज्य आंदोलनकारी आरक्षण के हिसाब से सभी पदों का रोस्टर तय होने के बाद ही अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा परीक्षा कैलेंडर जारी किया गया है।
जानकारी के अनुसार इस नए कैलेंडर के हिसाब से आयोग इस महीने से लेकर अगले साल के सितंबर महीने तक भर्ती परीक्षा कराएगा। परीक्षा कैलेंडर के हिसाब से ही सभी भर्तियां कराई जाएगी। साथ ही भर्ती की तिथियों में कभी भी परिवर्तन हो सकता है।

देखें भर्ती का कैलेंडर (UKSSSC Exam Calendar)

भर्ती का नामपदों की संख्याप्रस्तावित परीक्षा तिथि
हवलदार प्रशिक्षक2421 अक्तूबर
कर्मशाला अनुदेशक37025 नवंबर
वैयक्तिक सहायक257आठ दिसंबर
वाहन चालक3418 दिसंबर
संस्कृति विभाग प्रवक्ता1829 दिसंबर
कनिष्ठ सहायक, सींचपाल, राजस्व सहायक115019 जनवरी 2025
पुलिस कांस्टेबल2000एक फरवरी 2025 से शारीरिक दक्षता, 15 जून को लिखित परीक्षा
प्राथमिक शिक्षक2123 फरवरी 2025
सहायक विकास अधिकारी वर्ग-टू38नौ मार्च 2025
लाइब्रेरी साइंस0623 मार्च 2025
वन दरोगा भर्ती20020 अप्रैल 2025
स्नातक अर्हता के पद3025 मई 2025
सहायक लेखाकार2606 जुलाई 2025
फॉरेस्ट गार्ड60003 अगस्त 2025
वाहन चालक2124 अगस्त 2025
विशेष तकनीकी पद6001-10 सितंबर 2025

यह भी पढ़ें

उत्तराखंड राज्य के लगभग 16 हजार स्कूलों में किया जाएगा सर्वे, जानिए इसकी वजह……

ये भी पढ़े:  बड़े बैंकों के रूप में ऐप्पल और गूगल के डिजिटल वॉलेट को विनियमित करने के लिए वाशिंगटन का दबाव मेटा के लिए चिंताएँ बढ़ाता है
Anjali Bhatt
Anjali Bhatt

Anjali Bhatt is a young journalist associated with digital media in Uttarakhand. Currently, Anjali is connected with TII. She covers Uttarakhand districts along with Lifestyle, National and International News.