UKSSSC Forest Department Result Release: उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा वन विभाग स्केलर भर्ती का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। जल्द ही चयनित अभ्यार्थियों का अभिलेख सत्यापन किया जाएगा इसके बाद अंतिम सूची जारी होगी।
जून में शारीरिक मापखोज की हुई थी परीक्षा
आपको बता दे, उत्तराखंड में वन विभाग स्केलर भर्ती के पदों के लिए 15 मई से 20 जून, 2024 तक शारीरिक मापजोख और दक्षता परीक्षा का आयोजन किया गया था। उत्तराखंड के विभिन्न जिलों में यह परीक्षा आयोजित की गई थी। उत्तरकाशी, टिहरी, पौड़ी, अल्मोड़ा और पिथौरागढ़ जिले में यह परीक्षा आयोजित की गई थी।
अब उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के द्वारा वन विभाग स्केलर भर्ती का रिजल्ट भी जारी कर दिया गया है।
जल्द होगा अभिलेख सत्यापन
आपको बता दे, 25 अगस्त को शारीरिक मापजोख और दक्षता परीक्षा में सभी सफल अभ्यर्थियों के लिखित परीक्षा का आयोजन किया गया था। इसके बाद 9 सितंबर को इसकी आंसर कुंजी भी जारी कर दी गई थी, मगर उत्तर कुंजी पर बहुत सी आपत्तियों के चलते सुनवाई की गई थी।
अब विज्ञापित पदों के सापेक्ष निर्धारित अनुपात में प्रोविजनल रिजल्ट भी जारी कर दिया गया है,, इसके बाद ही अभ्यर्थियों का अभिलेख सत्यापन किया जाएगा।