उत्तराखंड स्थापना दिवस के दिन लागू हो सकता है UCC, जल्द शुरू होगा सत्यापन…..

Uniform Civil Code: उत्तराखंड राज्य में स्थापना दिवस यानी 9 नवंबर को समान नागरिक संहिता (यूसीसी) लागू किया जा सकता है। सभी दस्तावेजों का सत्यापन यूसीसी के लिए जल्द होगा शुरू।

सरकारी कार्यालय के नहीं काटने पड़ेंगे चक्कर

आपको बता दे समान नागरिक संहिता के सभी लाभ लेने के लिए अब ना तो सरकारी कार्यालय के चक्कर लगाने पड़ेंगे और ना ही फॉर्म भरने होंगे। क्रियान्वयन को अंतिम रूप देने वाली विशेष समिति की जानकारी के अनुसार यूसीसी पोर्टल को आधार, पैन कार्ड, भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड के साथ सभी प्रमुख सेवाओं से जोड़ा जाएगा।
यह इसलिए जरूरी है जिससे यूसीसी से संबंधित सभी दस्तावेजों का सत्यापन सभी विभागों द्वारा किया जा सके।

सभी दस्तावेजों का होगा सत्यापन

जानकारी के अनुसार यूसीसी पोर्टल पर आवेदन करने वाले व्यक्ति का आधार, पैन, जन्म– मृत्यु प्रमाण पत्र, संपति के साथ और भी कई दस्तावेजों का सत्यापन यूसीसी पोर्टल से जुड़े विभागों से जुड़े होने से जल्द हो सकेगा। आपको बता दे सभी दस्तावेजों का नंबर डालते ही तुरंत उसका सत्यापन हो जाएगा। जिसके चलते अब अलग-अलग कार्यालय से संपर्क नहीं करना होगा।
उत्तराखंड में आजकल राज्य के डाटा सेंटर में साइबर हमला होने की वजह से उच्च के पोर्टल को एनआईसी के भरोसेमंद प्लेटफार्म द्वारा लॉन्च किया जाएगा।

आपको बता दे यूसीसी के लागू होने के बाद साल 2025 के मई तक तलाक, विवाह और लिव इन रिलेशनशिप के पंजीकरण कराने के लिए जागरूकता अभियान भी चलाया जाएगा। इसी के साथ पोर्टल के जरिए निशुल्क वसीयत करने की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी।

यह भी पढ़ें

15 नवंबर से आदि कैलाश और ओम पर्वत के दर्शन होंगे शुरू, जानिए जरूरी जानकारी…….

Leave a Comment