UPCL Diwali Update: इस बार दिवाली में बिजली को लेकर नहीं होगी लोगों को परेशानी। यूपीसीएल ने दिवाली को लेकर की है खास तैयारी। दिवाली के त्यौहार में यूपीसीएल द्वारा अतिरिक्त बिजली का किया गया है इंतजाम।
दीपावली के लिए मिलेगी अतिरिक्त बिजली
आपको बता दे साल 2023 में दिवाली के समय बिजली की मांग के बाद करीब 12% की बढ़ोतरी की गई थी जिसके चलते इस बार UPCL द्वारा अतिरिक्त बिजली का इंतजाम किया गया है। साथ ही यूजेवीएनएल द्वारा दीपावली के दौरान पावर हाउस संचालित करने के लिए अधिकारियों और कर्मचारियों को मुस्तैद रहने के निर्देश दिए गए हैं।
ऐसा इसलिए किया गया है क्योंकि देश भर में दीपावली के दौरान बिजली की खपत बढ़ जाती है। ऐसे में लगातार कटौती होने से लोगों को त्यौहार के दिनों में परेशानी का सामना करना पड़ता है।
बिजली गुल होते ही करना होगा सूचित
जानकारी के अनुसार बिजली आपूर्ति की कड़ी निगरानी के निर्देश दिए गए हैं, साथ ही बिजली गुल होते ही एसडीओ अपने वरिष्ठ अधिकारी को तुरंत सूचित करेंगे। अगर आपूर्ति में किसी भी प्रकार की दिक्कत आती है तो यूपीसीएल मुख्यालय में निदेशक परिचालान तक इसकी सूचना पहुंचानी होगी और समय रहते आपूर्ति बहाल भी करनी होगी।