UPCL Update: उत्तराखंड राज्य में इस सप्ताह बिजली की मांग हो सकती है 5.5 करोड़ यूनिट, कटौती बढ़ा सकती है परेशानी

राज्य में इस सप्ताह मौसम खुलने (UPCL Update) की वजह से बिजली की मांग 5.5 करोड़ यूनिट तक पहुंचे सकती है। 2 दिन की राहत के बाद राज्य के कुछ क्षेत्रों से बिजली कटौती फिर से शुरू हो गई है।

बिजली की मांग हुई 5 करोड़ यूनिट पार (UPCL Update)

राज्य में बिजली की मांग बढ़ने से कटौती का ग्राफ भी बढ़ सकता है। उत्तराखंड राज्य में मौसम का परिवर्तन होने के बाद 2 दिन तक बिजली की मांग कम होने की वजह से कटौती न के बराबर हुई मगर सोमवार को मौसम खुलने की वजह से बिजली की मांग बढ़नी शुरू हो गई। राज्य के कुछ क्षेत्रों में फिर से बिजली कटौती शुरू हो गई है, मगर यूपीसीएल प्रबंधन ने शेड्यूल रोस्टिंग से इनकार कर दिया है।

आपको बता दें की बिजली मांग का आंकड़ा 5.3 करोड़ यूनिट से 5 करोड़ यूनिट तक पहुंचाने के बाद अब 5.2 करोड़ यूनिट तक पहुंच गया है। जानकारी के अनुसार बिजली उपलब्धता अभी 3.8 से 3.9 करोड़ यूनिट ही है। इसके बाद सोमवार को भी ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली कटौती की गई। ऐसे में कहीं 1 घंटे तो कहीं दो घंटे बिजली कटौती हो रही है।

यूपीसीएल की मोबाइल एप हुई ठप्प (UPCL Update)

जानकारी मिली है कि यूपीसीएल ने उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए जो मोबाइल ऐप लॉन्च किया था वह कई दिनों से ठप्प पड़ा है। ऐप के ठप होने के कारण उपभोक्ताओं को ना तो बिजली बिल की जानकारी मिल पा रही है और ना ही वह अपनी कोई शिकायत दर्ज करा पा रहे हैं। जिस पर यूपीसीएल प्रबंधन ने कहा है कि सर्वर डाउन होने की वजह से यह दिक्कत हो रही है। UPCL Update

ये भी पढ़े:  AIIMS Rishikesh में कैंसर का सफल ऑपरेशन, रोबोटिक्स का दिखा कमाल | Successful Cancer Operation With the help of Robotics Tecnology in AIIMS Rishikesh

यह भी पढ़ें

मुख्यमंत्री धामी द्वारा 3 अधिकारी तैनात किए गए, बद्रीनाथ धाम में पहले दिन ही 20 हजार श्रद्धालुओं के पहुंचने की सूचना

Anjali Bhatt
Anjali Bhatt

Anjali Bhatt is a young journalist associated with digital media in Uttarakhand. Currently, Anjali is connected with TII. She covers Uttarakhand districts along with Lifestyle, National and International News.