उपनल (UPNL Workers Strike) कर्मियों ने कर्मचारियों ने 22 फरवरी से आंदोलन की करने की घोषणा कर दी है उपनल कर्मचारी महासंघ के प्रदेश महामंत्री विनय प्रसाद ने आंदोलन की जानकारी देते हुए बताया कि कर्मचारी कभी भी आंदोलन नहीं करना चाहते थे लेकिन सरकार की नीतियों के कारण आंदोलन करने को मजबूर है।
कर्मियों को किया जा रहा निरस्त | UPNL Workers Strike
यूपीएनएल कर्मचारी महासंघ के प्रदेश महामंत्री ने बताया कि कर्मचारियों को कई महीनो से वेतन नहीं दिया जा रहा है। सुप्रीम कोर्ट में केस विचार दिन होने के बावजूद उपनल कर्मियों को सेवाओं से निरस्त किया जा रहा है। हाई कोर्ट ने साल 2018 में सरकार को सभी उपनल कर्मचारी को समान कार्य समान वेतन देने के आदेश दिए थे, इस आदेश का पालन करने के बजाय सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में एसएलपी दायर की थी। UPNL Workers Strike
आंदोलन के बारे में बताते हुए प्रदेश महामंत्री ने बताया कि सिस्टम कर्मचारियों के प्रति संवेदनशील नहीं है इस बार आर पार की लड़ाई की जाएगी संयुक्त मोर्चा के साथ ही राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी संघ भी आंदोलन में साथ देंगे । तो वहीं दूसरी तरफ उपनल प्रबंधन की माने तो वर्तमान में कार्यरत कर्मचारियों के मानदेय बढ़ोतरी के प्रस्ताव को शासन को सौंप दिया गया है।