UPNL Employees : आउटसोर्स कर्मचारियों के लिए आई खुश खबरी, सरकार के आदेश के बाद 10 प्रतिशत बढ़ा उपनल कर्मियों का मानदेय |

उपनल (UPNL Employees) में आउटसोर्स कर्मचारियों के मानदेय में 10% की बढ़ोतरी की गई है। सोमवार को सैनिक कल्याण सचिव दीपेंद्र कुमार चौधरी के द्वारा मानदेय में बढ़ोतरी को हरी झंडी मिलने के बाद अनुसचिव निर्मल कुमार ने भी सभी सचिव, डीएम और विभागाध्यक्षों को मानदेय की संशोधित दरों को भेजा गया है।

19 फरवरी को सरकार ने मानदेय बढ़ोतरी का दिया था आश्वाशन | UPNL Employees

अनुसूची निर्मल कुमार के द्वारा उपनल प्रबंधन के कर्मचारी के मानदेय में बढ़ोतरी को लेकर सभी संबद्ध विभागों को तुरंत मानदेय संशोधन की जानकारी देने के आदेश दिए गए हैं। आपको बता दें कि अपना कर्मचारी उपनल कर्मचारी महासंघ के द्वारा आंदोलन के दौरान 19 फरवरी को राज्य सरकार के द्वारा मानदेय बढ़ोतरी का आश्वासन दिया गया था, इसके बाद सोमवार को उपनल कर्मचारियों के मानदेय में 10% बढ़ोतरी का फैसला लिया गया है। UPNL Employees

उपनल कर्मियों के द्वारा 9 सूत्र मांगों के समाधान को लेकर बैठक का आयोजन किया जाएगा। उपनल कर्मचारी महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष विनोद गोदियाल और महामंत्री विनय प्रसाद के द्वारा सरकार के द्वारा लिए गए मानदेय बढ़ोतरी के फैसले पर आभार जताया गया है।

मानदेय की दरें | UPNL Employees

नया पुराना

  1. अकुशल 10,858 9,922
  2. अर्द्धकुशल 12,404 11,330
  3. कुशल 13, 711 12, 516
  4. उच्च कुशल 15, 186 13,859
  5. अधिकारी 39,171 35,610 (नोट: यह वो राशि है जो सभी कटौतियों के बाद कर्मचारी को इनहैंड मिलेगी। इसमें प्रतिमाह मिलने वाला 4800 और 5800 रुपये का प्रोत्साहन भत्ता शामिल नहीं है।

यह भी पढ़े |

आउटसोर्स कर्मचारी के लिए खुशखबरी, हाईकोर्ट ने हटाई नौकरी पर लटकी तलवार |

ये भी पढ़े:  Harak Singh Rawat के दिल्ली समेत 16 ठिकानों पर ED की रेड | ED Conduct Raid On Harak Singh Rawat House
Rupa Rani
Rupa Rani

Rupa Kumari is a young journalist with 5 years of experience in digital media in Uttarakhand. Currently, she is associated with TII, where she covers Uttarakhand politics as well as lifestyle, sports, and national and international news.