राज्य (Uttarakhand Athlete) में पहली बार सोमवार को आउट ऑफ टर्न नियुक्ति के तहत राज्य के खिलाड़ियों को नौकरी के नियुक्ति पत्र बांटे गए। राज्य के 31 खिलाड़ियों को इसके लिए चुना गया था, लेकिन शैक्षिक योग्यता और खेल की उपलब्धि की तर्ज पर पद न मिलने पर बॉक्सिंग खिलाड़ी प्रियंका चौधरी और गोल्डन गर्ल मानसी ने की ने दोबारा इंटर करने के कारण नौकरी लेने से मना कर दिया है।
नौकरी के नियुक्ति पत्र प्राप्त करते समय दोबारा इंटर करने से मना करते हुए मानसी नेगी ने आउट ऑफ टर्न नियुक्ति के तहत वन दरोगा का पद लेने से इनकार कर दिया। मानसी नेगी ने वन दरोगा पद पर ज्वाइन करने से इनकार कर दिया है जिसका कारण उन्होंने दोबारा इंटर करना बताया है उन्होंने कहा कि वह ग्रेजुएट हैं तो दोबारा से इंटर क्यों करें।
चार साल जाना पड़ेगा पीछे | Uttarakhand Athlete
बता दें कि गोल्डन गर्ल मानसी को वन दरोगा का पद दिया गया है। जिसके लिए वो वेरीफिकेशन भी किया गया था लेकिन पद के लिए इंटर साइंस के नियम ने उनकी राह रोक दी। उनका कहना है कि जब एक बार को इंटर और ग्रेजुएशन कर चुंकी हैं तो दोबारा इंटर क्यों करेंगी। उन्होंने कहा कि वो फिजिकल एजुकेशन से स्नातक कर चुकी हैं। फिलहाल वो बीपीएड कर रही हैं लेकिन उनसे कहा जा रहा है कि उन्हें अब दोबारा से साइंस से इंटर करना पड़ेगा। वो ऐसा क्यों करेंगी वो पांच साल पीछे क्यों जाएंगी। इसलिए उन्होंने वन विभाग में ज्वाइन करने से मना कर दिया है।
शैक्षिक योग्यता और खेल की उपलब्धि के अनुरूप नहीं मिला पद | Uttarakhand Athlete
बॉक्सिंग खिलाड़ी प्रियंका चौधरी का कहना है कि उन्होंने आवेदन किया था और अपनी खेल उपलब्धि और शैक्षिक योग्यता के सभी प्रमाणपत्र लगाए थे। लेकिन उन्हें उनकी शैक्षिक योग्यता और खेल की उपलब्धि के अनुरूप पद नहीं मिला है। लेकिन क्वालीफिकेशन के साथ मांगी गई रिक्वायरमेंट को पूरा करने के बावजूद उन्हें लोअर पद दिया जा रहा है। इसलिए उन्होंने नहीं ज्वाइन नहीं किया। उन्होंने कहा कि वर्तमान में वो रेलवे में इससे ऊंचे पद पर कार्यरत हैं। प्रियंका ने उनकी अचीवमेंट के साथ क्वालीफिकेशन को इग्नोर करने का आरोप लगाया है। दोनों खिलाड़ियों के ज्वाइन ना करने के फैसले के बाद विभाग सकते में हैं। Uttarakhand Athlete
यह भी पढ़े |
उत्तराखंड पुलिस महकमे में हुए 5 उपनिरीक्षक के तबादले, एसएसपी अजय सिंह ने जारी किए आदेश