Gaon Chalo Abhiyan : लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी का नया दांव, 9 से 11 फरवरी चलेगा “गांव चलो अभियान” |

उत्तराखंड (Gaon Chalo Abhiyan) में भाजपा सरकार के द्वारा गांव चलो अभियान को लेकर मुख्यमंत्री समेत सरकार में मंत्रियों और पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी को जिम्मेदारी दे दी है। लोकसभा चुनाव को मद्देनजर रखते हुए 9 से 11 फरवरी तक चलने वाले अभियान के तहत मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी लोहाघाट विधानसभा के कमलेडी़ गांव और प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट बद्रीनाथ विधानसभा के पांडुकेश्वर जोशीमठ में प्रवास करेंगे।

गांव चलो अभियान (Gaon Chalo Abhiyan) के बारे में जानकारी देते हुए बीजेपी के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने बताया कि पार्टी के सभी पदाधिकारी, वरिष्ठ कार्यकर्ता प्रदेश के 11729 भूतों पर 24 घंटे प्रवास करेंगे। इस दौरान वे सभी स्थानीय कार्यकर्ताओं और जनता के माध्यम से केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं की जानकारी जनता तक पहुंचाएंगे। Gaon Chalo Abhiyan

बीजेपी के वरिष्ट अधिकारी और पदाधिकारी योजनाओं के लाभार्थियों का अनुभव साझा करते हुए दूसरे लोगों को भी लाभार्थी बनने में मदद करेंगे। साथ ही सभी पदाधिकारी और वरिष्ठ कार्यकर्ता जनता के सामने आ रही समस्याओं का निस्तारण करने का प्रयास करेंगे।

जाने कौन नेता किस गांव में करेगा प्रवास | Gaon Chalo Abhiyan

  1. केंद्रीय राज्यमंत्री अजय भट्ट नानकमत्ता के पीपलिया पिस्तोर गांव में प्रवेश करेंगे।
  2. कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज हरिद्वार ग्रामीण के जमालपुर कला गांव में प्रवेश करेंगे।
  3. प्रेमचंद अग्रवाल ऋषिकेश के प्रतीनगर गांव में प्रवेश करेंगे।
  4. डॉ. धन सिंह रावत श्रीनगर के पल्ली गांव में प्रवेश करेंगे।
  5. गणेश जोशी मसूरी के गुनियाल गांव में प्रवेश करेंगे।
  6. रेखा आर्य सोमेश्वर के सुपा कोट गांव में प्रवेश करेंगे।
  7. बिशन सिंह चुफाल डीडीहाट के बलपीर गांव में प्रवेश करेंगे।
  8. बंशीधर भगत कालाढुंगी के नारायणनगर गांव में प्रवेश करेंगे।
  9. मदन कौशिक हरिद्वार गांव में प्रवेश करेंगे।
  10. रमेश पोखरियाल निशंक ज्वालापुर की डालूवाला गांव में प्रवेश करेंगे।
  11. अजय टम्टा अल्मोड़ा के रेलापानी गांव में प्रवेश करेंगे।
  12. नरेश बंसल भगवानपुर के सिकरौड़ा गांव में प्रवेश करेंगे।
  13. डॉ. कल्पना सैनी पिरान कलियर के ब्रह्मपुर गांव में प्रवास करेंगे।
ये भी पढ़े:  Cloud Burst In Nainital: नैनीताल में बादल फटने से लगभग 50 लाख का हुआ नुकसान, घरों में घुसा मलबा, दबी बसें....

आपको बता दे की राज्य में बीजेपी के द्वारा कुल 29 पार्टी पदाधिकारियों की प्रवास के गांव तय किए गए हैं।

यह भी पढ़े |

2025 में महा कुंभ का आयोजन होने जा रहा प्रयागराज में , जाने क्या होने वाला है अहम | Maha kumbh Mela 2025

Rupa Rani
Rupa Rani

Rupa Kumari is a young journalist with 5 years of experience in digital media in Uttarakhand. Currently, she is associated with TII, where she covers Uttarakhand politics as well as lifestyle, sports, and national and international news.