सीएम धामी की अध्यक्षता में सत्र का दूसरा दिन, सदन पर पेश होंगे भू–कानून….

Uttarakhand Budget Session 2025: उत्तराखंड में आज विधानसभा सत्र का दूसरा दिन है। बुधवार की सुबह मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में कैबिनेट की बैठक हुई। बैठक में भू– कानून में संशोधन से संबंधित विधेयक के साथ अहम प्रस्ताव आने की संभावना जताई गई है।

भू– कानून संशोधन पर चर्चा

आपको बता दे, उत्तराखंड में धामी सरकार द्वारा भू- कानून को सख्त बनाने पर जोर लगातार दिया जा रहा है, जिसके लिए इस बार विधानसभा सत्र में भू– कानून संशोधन से संबंधित विधेयक आ सकता है। जानकारी के अनुसार, विधानसभा सत्र के दौरान मुख्यमंत्री धामी द्वार कहा गया कि भाजपा की सरकार वे सभी कार्य करेगी जो जन भावना के हित में होंगे चाहे वह भू कानून हो या कोई भी अन्य कानून।

विपक्षियों पर कसा तंज

इसके साथ ही मुख्यमंत्री धामी ने विपक्ष पर तंज कसते हुए कहा कि एक तरफ वे सभी चाहते हैं कि सदन की अवधि बढ़ाई जाए वहीं दूसरी ओर इस अवधि में वे लोग चर्चा नहीं करते और हल्ला करके समय नष्ट कर देते हैं। वह समय राज्य के विकास के लिए चर्चा में लगाया जाना चाहिए ना कि समय बर्बाद करना चाहिए।
उन्होंने सभी विपक्षी सदस्यों के आचरण की घोर निंदा की और कहा कि यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण आचरण है। उन्होंने कहा कि पक्ष विपक्ष दोनों मिलकर यह सदन चलते हैं और पक्ष विपक्ष की ही जिम्मेदारी है कि सदन ठीक से चले।

ये भी पढ़े:  राज्य के पहाड़ी क्षेत्रों ने एक बार फिर ओढ़ी बर्फ की सफेद चादर, लोगों में दिखा उत्साह....
Anjali Bhatt
Anjali Bhatt

Anjali Bhatt is a young journalist associated with digital media in Uttarakhand. Currently, Anjali is connected with TII. She covers Uttarakhand districts along with Lifestyle, National and International News.