नवरात्रों के बाद होगा कैबिनेट का विस्तार, यह नाम हो सकते है….

Uttarakhand Cabinet will Expand After Navratra: उत्तराखंड में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व वाली सरकार के कैबिनेट विस्तार को लेकर हाल ही में कई महत्वपूर्ण अपडेट सामने आए हैं। पहले यह उम्मीद की जा रही थी कि कैबिनेट विस्तार मार्च के मध्य में किया जाएगा, लेकिन अब यह तय हो गया है कि यह नवरात्रों तक टल गया है।

23 मार्च को धामी सरकार के तीन साल पूरे होने जा रहे हैं, और इस अवसर पर सरकार प्रदेशभर में जश्न मनाने की योजना बना रही है। इन जश्न के आयोजनों के बाद ही कैबिनेट विस्तार की प्रक्रिया शुरू होने की संभावना है। बताया जा रहा है कि बीजेपी आलाकमान में अब तक कैबिनेट विस्तार को लेकर अंतिम सहमति नहीं बन पाई है, जिसके कारण इस अहम निर्णय को टालने का फैसला लिया गया है।

सियासी हलकों में चर्चा है कि नवरात्र के बाद मुख्यमंत्री धामी की कैबिनेट में कुछ नए चेहरे शामिल होंगे, और इस बार कैबिनेट का स्वरूप भी कुछ अलग नजर आ सकता है। इसके साथ ही विभिन्न कयास लगाए जा रहे हैं कि कौन-कौन से नेता इस कैबिनेट में जगह बना सकते हैं।

इनमें प्रमुख नामों में मदन कौशिक, विनोद चमोली, बिशन सिंह चुफाल, खजान दास, बंशीधर भगत, मुन्ना सिंह चौहान और अरविंद पांडेय के नाम शामिल हैं। इन नेताओं को लेकर सियासी हलकों में चर्चा हो रही है कि वे आगामी कैबिनेट विस्तार में शामिल हो सकते हैं, हालांकि अभी तक इस बारे में कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

ये भी पढ़े:  New Election Commissioner: राज्य को मिले नए निर्वाचन आयुक्त, निकाय चुनाव से पहले 2005 बैच के आईपीएस अधिकारी को सौंपी…..
Rupa Rani
Rupa Rani

Rupa Kumari is a young journalist with 5 years of experience in digital media in Uttarakhand. Currently, she is associated with TII, where she covers Uttarakhand politics as well as lifestyle, sports, and national and international news.