Uttarakhand Creators Meet 2025: उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में 8 दिसंबर को उत्तराखंड क्रिएटर्स मीट 2025 का आयोजन किया गया, जिसके मुख्य अतिथि के रूप में सीएम धामी ने शिरकत की। इस मीट का आयोजन कमिटेड टू कॉमनर c2c के द्वारा किया गया जिसमें लगभग 100 से ज्यादा सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर ने भाग लिया।
कार्यक्रम के दौरान सीएम धामी और सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर के बीच संवाद हुआ साथ ही क्रिएटर के द्वारा सीएम धामी से कुछ सवाल भी किए गए जिनका जवाब सीएम धामी ने बखूबी दिया। इस दौरान सीएम धामी ने सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर को सोशल चैन मेकर यानी जनता और सरकार के बीच पुल का काम करने वाले कार्यकर्ता बताया।
भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस के सवाल पर सीएम धामी ने कहा कि भ्रष्टाचार की छोटी मछलियों, बड़ी मछलियों के साथ ही बड़े मगरमच्छ भी सरकार के शिकंजे से बच नहीं पाएंगे। साथी सरकार और कंटेंट क्रिएटर के साथ मिलकर काम करने को लेकर एक नीति पर काम कर रही है, जो कि आगामी वर्ष की शुरुआत में लागू हो सकती है।
आयोजित हुए कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राज्य के प्रमुख सचिव मीनाक्षी सुंदरम, DIPR बंशीधर तिवारी और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शामिल हुए तो वहीं वरिष्ठ लोक गायक प्रीतम भरतवाण के द्वारा प्रस्तुति पेश की गई।
