Uttarakhand Disaster Photos : उत्तराखंड में चल रही लगातार बारिश के एक बार फिर विकराल रूप धारण कर लिया है। जिसके चलते भूस्खलन, बादल फटने, रोड़ टूटने और नदियों में उफान जैसी तबाही के खौफनाक मंजर देखने को मिल रहे हैं।
आपको बता दें , अभी हाल फिलहाल में हुए उत्तरकाशी और थराली की आपदा का अभी रेस्क्यू ऑपरेशन खत्म भी नहीं हुआ था कि अचानक उत्तराखंड के चमोली के देवाल ब्लॉक, रुद्रप्रयाग जिले के टेंडवाल गांव, टिहरी के भिलंगना ब्लॉक के गेंवाली गांव से कल देर रात बादल फटने की खबर सामने आ रही है। इन घटनाओं से लोगों में दहशत का माहौल है और लोग घरों में कैद होने को मजबूर हो गए है।
चमोली जिले के देवाल क्षेत्र में देर रात बादल फटने से मची भारी तबाही की कुछ खौफनाक तस्वीरें । इधर कर्णप्रयाग में लगातार बारिश के चलते कालेश्वर में ऊपर पहाड़ से मलबा आया जो लोगों के घरों में घुस गया।

वहीं, रुद्रप्रयाग जिले के टेंडवाल गांव में भी रात बादल फटने से मची भारी तबाही की कुछ खौफनाक तस्वीरें ।

टिहरी के भिलंगना ब्लॉक के गेंवाली गांव में भी बादल फटा है, गनीमत यह रही कि यहां किसी भी प्रकार की जनहानि की जानकारी अभी नहीं है।


घटना की गंभीरता को देखते हुए एनडीआरएफ और आईटीबीपी की टीमें मौके पर पहुंची लेकिन लगातार हो रही बारिश से राहत बचाव कार्य में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

वहीं , भारी बारिश के चलते कल रात थराली क्षेत्र में भूस्खलन हो गया । इधर दूसरी ओर पीपलकोटी में रास्ता बड़े बोल्डर गिरने से बंद है।



