Uttarakhand Education Board Update: उत्तराखंड बोर्ड में असफल हुए छात्र–छात्राओं के लिए अच्छी खबर, बोर्ड ने इस बार जो 28,000 छात्र-छात्राएं परीक्षा में असफल हुए हैं उन्हें 3 मौके देने का फैसला किया है।
उत्तराखंड बोर्ड ने लिया निर्णय
UBSE ने 19 अप्रैल को उत्तराखंड बोर्ड के परीक्षा परिणाम घोषित किए । इस साल कक्षा 10वीं में
1,09,859 छात्रों ने परीक्षा दी, जिसमें 99,725 उत्तीर्ण हुए, वहीं कक्षा 12वीं में 1,06,345 छात्रों में से 88,518 छात्र पास हुए। 10वीं का कुल पास प्रतिशत 90.77% और 12वीं का 83.23% रहा।
हालांकि परीक्षा में बड़ी संख्या में छात्र सफल हुए, लेकिन लगभग 28,000 छात्र-छात्राएं फेल भी हुए हैं। इनमें से 10वीं के करीब 10,000 और 12वीं के लगभग 18,000 छात्र असफल हुए हैं। उत्तराखंड बोर्ड ने इन छात्रों को निराश न होकर आगे बढ़ने का अवसर देने का निर्णय लिया है।
तीन बार मिलेगा पास होने का मौका
बोर्ड ने बताया है कि जो छात्र 10वीं में दो विषयों में या 12वीं में एक विषय में फेल हुए हैं, उन्हें पास होने के लिए तीन बार मौका दिया जाएगा। पहला मौका जुलाई 2025 में होने वाली सप्लीमेंट्री परीक्षा में मिलेगा। अगर वो उसमें पास नहीं हो पाए, तो दूसरा मौका 2026 की मुख्य परीक्षा में मिलेगा, और तीसरा और आखिरी मौका 2026 में ही होने वाली एक और विशेष परीक्षा में दिया जाएगा।
अंक सुधार का भी विकल्प
आपको बता दें, सिर्फ फेल छात्र ही नहीं, बल्कि जो विद्यार्थी अपने अंकों में सुधार करना चाहते हैं, वे भी इन परीक्षाओं में शामिल हो सकते हैं।
आवेदन प्रक्रिया और तारीखें
इन पूरक सप्लीमेंट्री परीक्षाओं के लिए फॉर्म भरने की प्रक्रिया जून 2025 के आखिरी हफ्ते में शुरू होगी।
जो भी छात्र परीक्षा देना चाहते हैं, वे UBSE की वेबसाइट ubse.uk.gov.in पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं। परीक्षाएं जुलाई 2025 में होंगी और इनके रिजल्ट अगस्त में आने की उम्मीद है।

