Uttarakhand Food Film ‘Meethi’: उत्तराखंडी भोजन को दर्शाती “मीठी”, जल्द होने जा रही रीलीज, जाने क्या है इस फिल्म की खासियत

उत्तराखंड अपनी संस्कृति और खूबसूरती के लिए जाना जाता है। उत्तराखंड के (Uttarakhand Food Film ‘Meethi’) पारंपरिक भोजन के प्रचार प्रसार के लिए उत्तराखंडी फिल्म “मीठी” बहुत जल्द रीलीज होने जा रही है।

उत्तराखंड के पारंपरिक भोजन के बताए जाएंगे महत्व (Uttarakhand Food Film ‘Meethi’)

आपको बता दे की कलर्ड चेक्स फिल्म एंड एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड के द्वारा एक उत्तराखंड की फिल्म जिसका नाम “मीठी” है, लाने जा रहा है उत्तराखंड के पारंपरिक भोजन के गुणकारी और स्वास्थ्यवर्धक के साथ ही लजीज खाने जिसके बारे में लोगों को जागरूकता मिलेगी। कलर्ड चेकर्स उत्तराखंड के लजीज खाने के प्रचार प्रसार को ध्यान में रखते हुए एक फिल्म का निर्माण कर रहा है। फिल्म लोगों को जोड़ने का एक बेहतरीन माध्यम है। जैसा कि आप जानते हैं फिल्में समाज का आईना होती है, जिनका हमारे जीवन पर गहरा प्रभाव पड़ता है। आज की युवा पीढ़ी को उत्तराखंड के संस्कृति के साथ ही पारंपरिक खानपान भोजन से अवगत कराने के लिए यह मोहिम कारगर साबित होगी।

जानिए क्या कहा फिल्म के संयोजक ने (Uttarakhand Food Film ‘Meethi’)

उत्तराखंडी मूवी “मीठी” के निर्माता वैभव गोयल ने बताया उत्तराखंड पारंपरिक भोजन गुणकारी और स्वास्थ्यवर्धक होता है।उत्तराखंड के इस तरह के लोकल उत्पादों से जुड़ी ज्ञानवर्धक फिल्में हम भविष्य में बनाते रहेंगे। फिल्म के संयोजक दीपक नौटियाल ने सभी लोगों से अनुरोध किया है कि उत्तराखंड के पारंपरिक भोजन के प्रचार प्रसार में उत्तराखंड गीत, संगीत और फिल्मों की भूमिका विषय पर एक वीडियो संदेश जो की 2 से 5 मिनट की अवधि का हो के माध्यम से अपने विचार हमें भेजें।

ये भी पढ़े:  Kedarnath Dham Kapat : केदारनाथ धाम होगा अनिश्चितकालीन के लिए बंद, पुरोहितों ने अनदेखी का लगाया आरोप, 10 मई को खुलने है कपाट

साथी उन्होंने कहा कि हम जनता के द्वारा भेजे गए वीडियो को एक वीडियो सिंपोजि़यम सीरीज में शामिल कर अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से प्रचार प्रसार करेंगे। आपको बता दें कि उत्तराखंडी फिल्म मीठी में स्थानीय उत्पादों और उत्तराखंड की संस्कृति को दर्शाया गया है। फिल्म में दो गाने हैं।

ओटीटी पर भी किया जाएगा प्रदर्शित (Uttarakhand Food Film ‘Meethi’)

फिल्म को ओटीटी पर भी प्रदर्शित किया जाएगा, आपको बता दें कि उत्तराखंड की फिल्मों के प्रमोशन और मार्केटिंग के लिए कलर्ड चेकर्स पूरे लगन के साथ काम कर रही है, जिससे उत्तराखंड के कलाकारों को एक नई पहचान मिल रही है।

यह भी पढ़ें

कल देर शाम बद्री –केदार धाम में मौसम हुआ और ठंडा, पहाड़ों पर दिखा पहला हिमपात

Anjali Bhatt
Anjali Bhatt

Anjali Bhatt is a young journalist associated with digital media in Uttarakhand. Currently, Anjali is connected with TII. She covers Uttarakhand districts along with Lifestyle, National and International News.