Uttarakhand ITI Students Will Get Stipend : उत्तराखंड के राजकीय ITI में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है। अब उन्हें केवल तकनीकी प्रशिक्षण ही नहीं, बल्कि हर महीने कम से कम 8000 रुपये की आर्थिक सहायता भी मिलेगी। यह सुविधा इस साल से शुरू की जा रही है।
आपको बता दें, राज्य सरकार ने बजाज ऑटो लिमिटेड, टाटा मोटर्स, हीरो मोटो कॉर्प और हिमालयन पावर मशीन मैन्युफैक्चरिंग जैसी चार नामी कंपनियों के साथ करार किया है। इसके तहत 80 में से 32 ITI संस्थानों में दोहरी प्रशिक्षण प्रणाली (Dual Training System) लागू की जा रही है। इस प्रणाली में छात्र आधा प्रशिक्षण संस्थान में और आधा इन कंपनियों में प्राप्त करेंगे।
प्रशिक्षण के दौरान छात्रों को इन कंपनियों से ₹8000 या उससे अधिक स्टाइपेंड मिलेगा। इससे छात्रों को तकनीकी ज्ञान के साथ-साथ आत्मनिर्भर बनने में भी मदद मिलेगी।
किस ट्रेड में मिलेगा प्रशिक्षण?
नए प्रशिक्षण मॉडल के तहत वेल्डर, फिटर, मैकेनिक, ऑटो बॉडी पेंटिंग, टर्नर जैसे ट्रेड्स में छात्रों को ट्रेनिंग दी जाएगी। हर ITI में 20 से 24 छात्रों का चयन किया जाएगा।
ड्रेस के लिए भी मिलेगा पैसा
इसके अलावा ITI छात्रों को स्कूलों की तर्ज पर यूनिफॉर्म के लिए भी धनराशि मिलेगी। पिछले वर्ष यह योजना मंजूर तो हुई थी लेकिन लागू नहीं हो पाई थी। अब इस साल से पहली बार ड्रेस का पैसा डीबीटी (Direct Benefit Transfer) के जरिए छात्रों के खाते में सीधे भेजा जाएगा।
इस योजना का उद्देश्य युवाओं को औद्योगिक प्रशिक्षण के जरिए कुशल बनाना और उन्हें आत्मनिर्भरता की दिशा में आगे बढ़ाना है।

