Uttarakhand Mahila Ayog Upadhyaksh Meets CM Dhami: उत्तराखंड में 27 जनवरी, 2025 को यूसीसी कानून लागू हो गया है। उत्तराखंड यूसीसी लागू करने वाला देश का पहला राज्य बन चुका है। जिसके बाद राज्य में राज्य के लोगों में जहां एक तरफ समान सम्मान मिलने से खुशी की लहर है तो वहीं कुछ लोग यूसीसी का विरोध भी कर रहे हैं। इसी क्रम में उत्तराखंड महिला आयोग की उपाध्यक्ष शायरा बानो ने गुरुवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात की।
उत्तराखंड महिला आयोग की उपाध्यक्ष सायरा बानो ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात की और यूसीसी लागू करने पर सीएम धामी का आभार व्यक्त किया। आपको बता दें कि मुख्यमंत्री आवास में काशीपुर की निवासी सायरा बानो ने सीएम धामी से मुलाकात की मुलाकात के दौरान शायरों बानो ने राज्य में यूसीसी लागू करने पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार व्यक्त किया साथ ही उन्होंने कहा कि समान नागरिक संहिता लागू होने से राज्य में महिलाओं को बराबरी के अधिकार मिलेंगे।

