Uttarakhand Niti Valley Frozen Tourism Increased: उत्तराखंड में मौसम लगातार करवट ले रहा है। उत्तराखंड में स्थित नीती घाटी में इन दिनों कड़ाके की ठंड महसूस की जा रही है। बता दें, रात में तापमान गिरकर माइनस 10 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जा रहा है, जिसकी वजह से घाटी के झरने और छोटे-छोटे जलस्रोत बर्फ की परत में बदल गए हैं।
आपको बता दें, पानी की जमी हुई आकृतियां सैलानियों को खूब आकर्षित कर रही हैं। वहीं, बारिश न होने की वजह से और लगातार पड़ रहे पाले ने सर्दी को और तीखा बना दिया है। हर साल की तरह सर्दियों में गांव के लोग निचले क्षेत्रों में चले गए हैं, लेकिन कुछ युवा यहीं रुककर होम स्टे चलाते हुए पर्यटकों को ठहरने और खानपान की सुविधा दे रहे हैं।
पर्यटकों द्वारा बताया गया है कि नीती घाटी की ठिठुरन भरी सुंदरता देखकर उनका अनुभव बेहद खास रहा और यहां आकर मन को सुकून मिल रहा है।
