Uttarakhand on High Alert Mode: मूसलाधार बारिश मचा रही तबाही, 5 राज्य मार्ग बंद, जानिए प्रशासन से खास बातचीत…..

उत्तराखंड में लगातार मूसलाधार बारिश होने के चलते हल्द्वानी से (Uttarakhand on High Alert Mode) एक बड़ी खबर सामने आ रही है। अब तक 1,00,000 क्यूसेक के पार पहुंचा गौला नदी का जलस्तर।

राज्य के कई मार्ग क्षतिग्रस्त होने से बंद (Uttarakhand on High Alert Mode)

उत्तराखंड के कई जिलों में रात भर से लगातार बारिश हो रही है जिसे जान और माल दोनों पर खतरा बना हुआ है। ऐसे में हल्द्वानी शहर की गौला नदी भी उफान पर आ गई है। करीब 5 राज्य मार्ग भी क्षतिग्रस्त होने के कारण बंद किए गए हैं। प्रशासन द्वारा लोगों की सुरक्षा के सभी इंतजाम किए जा रहे हैं।

जानिए प्रशासन द्वारा दी गई अहम जानकारी (Uttarakhand on High Alert Mode)

आपको बता दे आज हमारे The India Insights न्यूज़ के माध्यम से आपको कुछ अहम जानकारी देंगे। कल से हल्द्वानी में जलस्तर बढ़ने से लोगों पर काफी खतरा मंडरा रहा है, जिसके बाद The India Insights से बात करते हुए हल्द्वानी के AE Manoj Tiwari ने कई प्रश्नों के उत्तर दिए और सभी की जानकारी के लिए बताया की गौला नदी का जलस्तर 1,00,000 क्यूसेक के पार हो चुका है और अभी जलस्तर और बढ़ने की संभावना है। साथ ही उन्होंने कुछ सवालों के जवाब भी दिए –

प्रश्न 1– मार्ग बंद और क्षतिग्रस्त होने के चलते जनता की सुरक्षा के लिए प्रशासन द्वारा क्या बड़े इंतजाम किए जा रहे हैं?
उत्तर – बाधित मार्ग को दोबारा इस्तेमाल करने के लिए कई JCB मशीन के साथ और बड़ी मशीनें भी लगाई जा रही हैं जिससे मार्ग पर फंसे लोग दोबारा आना-जाना कर सके। (Uttarakhand on High Alert Mode)

ये भी पढ़े:  रिपोर्ट में कहा गया है कि चीन ने JN.1 सबवेरिएंट सहित, COVID-19 मामलों की संभावित वापसी की भविष्यवाणी की है

प्रश्न 2– कई नदियों में जलस्तर बढ़ने के कारण जनता को किन बातों का ध्यान रखना होगा?
उत्तर – सभी लोग नदी- नालों के आसपास ना जाए जिससे उनकी जान को खतरा हो सकता है। जनता को नदी नालों से दूरी बनाने की आवश्यकता है। प्रशासन द्वारा लोगों को नदी से दूर रहने की लगातार चेतावनी दी जा रही है।

प्रश्न 3– जलस्तर बढ़ने की वजह से क्या आप-पास के घर भी खाली कराए जा रहे हैं?
उत्तर– अभी लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए नदी नालों के आसपास के कुछ-कुछ घर खाली कराए गए हैं। सभी के लिए अलर्ट भी जारी किया गया है साथ ही लोगों को सावधानी बरतने की अपील भी की जा रही है।

प्रश्न 4– कई खेत और फसलें बारिश से नष्ट हो गई है तो क्या सरकार द्वारा उन्हें मुआवजा प्राप्त होगा?
उत्तर– The India Insights के साथ बातचीत के दौरान AE Manoj Tiwari ने जानकारी दी की नष्ट हुई फसलों और खेतों के मुआवजे की जानकारी सरकार द्वारा दी जाएगी। पुलिस इस मामले में कोई टिप्पणी नहीं दे सकती। (Uttarakhand on High Alert Mode)

यह भी पढ़ें

मूसलाधार बारिश के चलते हल्द्वानी की गौला नदी 70,000 क्यूसेक के पार, कई मार्ग क्षतिग्रस्त, लगातार चेतावनी जारी…..

Anjali Bhatt
Anjali Bhatt

Anjali Bhatt is a young journalist associated with digital media in Uttarakhand. Currently, Anjali is connected with TII. She covers Uttarakhand districts along with Lifestyle, National and International News.