Uttarakhand Pharmaceutical Company Sealed : उत्तराखंड की 11 दवाइयां मानकों पर हुई फेल, निर्माण हुआ बंद, बाजार से मंगाई जाएंगी वापस

उत्तराखंड (Uttarakhand Pharmaceutical Company Sealed) में बनाई जा रही 11 दावों के सैंपल जांच में फेल हो गए हैं जिस पर राज्य के खाद्य संरक्षण एवं औषधि प्रशासन विभाग (FDA) ने इन दावों को बनाने वाली 9 कंपनियों के दवा निर्माण लाइसेंस रद्द कर दिए हैं। साथ ही यह दवाई बाजार से भी वापस मंगाई जा रही है।

आपको बता दें कि दुनिया के कई देश में भारत की दवाएं फेल पाए जाने के बाद केंद्र सरकार के द्वारा दावों पर निगरानी बढ़ाई गई है। जिसके तहत केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय हर महीने दावों की आकस्मिक जांच कर रहा है जिसके अंतर्गत केंद्रीय दवा मानक नियंत्रण संगठन (CDSCO) की ओर से देश भर के निर्माण इकाइयों में नियमित सैंपलिंग की जा रही है।

बीते महीने मार्च में देशभर में करीब 931 सैंपलों की जांच कराई गई थी जिसमें से 864 सैंपल सही पाए गए हैं जबकि 66 सैंपल फेल हुए हैं तो वही सभी सैंपलों में से एक सैंपल मिस ब्रांडेड पाया गया है। मंगलवार को सीडीएससीओ के द्वारा इस संबंध में अलर्ट भी जारी किया गया है जिसमें उत्तराखंड में बनी 11 दावों के सैंपल भी मानकों को पर खरे नहीं उतर पाए हैं। Uttarakhand Pharmaceutical Company Sealed

9 दवाई निर्माण कंपनी के लाइसेंस हुए रद्द | Uttarakhand Pharmaceutical Company Sealed

जिन निर्माण इकाइयों के सैंपल फेल हुए हैं उनमें दो देहरादून और बाकी हरिद्वार जिले में स्थित है FDA के अपर आयोग एवं औषधि नियंत्रक तजबर जग्गी ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि इस संबंध में रिपोर्ट मिलने के बाद दवा बनाने वाली जो कंपनियों के लाइसेंस रद्द कर दिए गए हैं अब यह कंपनियां इन दावों का निर्माण नहीं कर पाएंगी।

दून की एसवीपी लाइफ साइसेंज में निर्मित डॉइक्लोमाइन हाइड्रोक्लोराइड, जेंटामाइसिन व मिथाइल कोबालमिन इंजेक्शन, मैनकेयर लेबोरेटरीज की को- ट्रिमोक्साजोल सिरप, हरिद्वार की कैवेंडिश बायो फार्मा में निर्मित ओप्राज़ोल डोम्पेरिडोन टैबलेट, टेक्निका लैब्स और फार्मा की एसीक्लोफेनाक पैरासिटामोल सेराटियोपेप्टिडेज टैबलेट, जेनेका हेल्थकेयर की लेवोसालबुटामोल एम्ब्रोक्सोल गुइफेनसिन सिरप, मैस्कोट हेल्थ सीरीज की लैक्टिक एसिड बेसिलस टैबलेट, स्काईमैप फार्मास्यूटिकल
की मेटोप्रोजोल टैबलेट, जेबी रेमेडीज की ओफ्लाक्सासिन ओर्नीडाजोल टैबलेट, आर्किड बायोटेक की लैक्टोजर्म कैप्सूल | Uttarakhand Pharmaceutical Company Sealed

यह भी पढ़े |

नशामुक्त देहरादून, नशे के खिलाफ महापंचायत शुरू, जौनसार बावर के लोग हुए शामिल | Anti Drugs Campaign In Dehradun

Rupa Rani
Rupa Rani

Rupa Kumari is a young journalist with 5 years of experience in digital media in Uttarakhand. Currently, she is associated with TII, where she covers Uttarakhand politics as well as lifestyle, sports, and national and international news.