391 पदों पर निकली बैंपर भर्ती, एएनएम अभियार्थी जल्द करें आवेदन | ANM Recruitment Uttarakhand

उत्तराखंड (ANM Recruitment Uttarakhand) स्वास्थ्य विभाग में महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता यानी एएनएम के 391 पदों पर भर्ती निकाली गई है चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड की ओर से गुरुवार को एएनएम भर्ती के लिए विज्ञप्ति जारी की गई। आपको बता दें की परीक्षा नियंत्रण प्रोफेसर विजय जुयाल ने एनम की भर्ती की जानकारी देते हुए बताएं कि एएनएम की भारती वरिष्ठ के आधार पर की जाएगी और इसमें इंडियन नर्सिंग काउंसिल के नियमों का पालन किया जाएगा। ANM Recruitment Uttarakhand

स्वास्थ्य विभाग के द्वारा मेडिकल कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर के खाली पड़े पदों को भरने के लिए वेटिंग लिस्ट जारी कर दी गई है। आपको बता दे की मेडिकल कॉलेज के लिए 178 असिस्टेंट प्रोफेसर का चयन किया गया था लेकिन वह 70 ने ही तैनाती को ज्वाइन किया लिहाजा खाली पड़ी सीटों को अब वेटिंग के द्वारा भरने का निर्णय लिया गया है।

आवेदन की अंतिम तिथि 4 मार्च | ANM Recruitment Uttarakhand

चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड की ओर से गुरुवार को जारी हुई विज्ञप्ति के अनुसार ऑनलाइन आवेदन के अंतिम तिथि 4 मार्च तय की गई है। आपको बताने की ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 13 फरवरी से शुरू हो जाएगी, जबकि शुल्क जमा करने की लास्ट डेट 4 मार्च ही तय की गई है। ANM Recruitment Uttarakhand

यह भी पढ़े |

नवनियुक्त मुख्य सचिव ने संभाला पदभार, यूसीसी को बताया प्राथमिकता | Uttarakhand’s First Female Mukhya Sachiv

ये भी पढ़े:  Good News For Guest Teachers: उत्तराखंड के अतिथि शिक्षकों के लिए सरकार ने बनाई नई योजना, 3 अहम फैसले के लिए, शिक्षा मंत्री ने किया ये ऐलान
Rupa Rani
Rupa Rani

Rupa Kumari is a young journalist with 5 years of experience in digital media in Uttarakhand. Currently, she is associated with TII, where she covers Uttarakhand politics as well as lifestyle, sports, and national and international news.