Uttarakhand Police New Law: 1 जून से पूरे भारत में लागू होंगे 3 नए कानून, प्रशिक्षण कार्यक्रम के तीसरे चरण का हुआ समापन

पुलिस अधिकारियों को नए कानून (Uttarakhand Police New Law) का दिया जा रहा प्रशिक्षण, 1 जून से 3 नए कानून होंगे पूरे भारत में लागू।

18 मई को उत्तराखंड पुलिस के द्वारा नए कानून के बारे में जानकारी देने के लिए पुलिस लाइन देहरादून में प्रशिक्षण कार्यक्रम के तीसरे चरण का समापन हुआ । इस प्रशिक्षण कार्यक्रम की तीसरे चरण के समापन के मौके पर परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले सभी कर्मियों को सम्मानित किया गया।

देहरादून में हो रहा चार चरणों में प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन (Uttarakhand Police New Law)

आपको बता दें कि 1 जून से पूरे भारत में आई०पी०सी०, सी०आर०पी०सी० और एविडेंस एक्ट की जगह पर नए कानून लागू किया जा रहे हैं। कानून भारतीय न्याय संहिता, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता और भारतीय साक्ष्य अधिनियम के क्रियान्वयन के संबंध में सभी अधिकारी और कर्मचारियों को नए कानून की विस्तृत जानकारी देने के लिए उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में चार चरणों में प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।

3 नए कानून की सभी को दी जा रही जानकारी (Uttarakhand Police New Law)

जनपद देहरादून में आईपीसी, सीआरपीसी और एविडेंस एक्ट की जगह पर पूरे भारत में लागू होने जा रहे तीन नए कानून के जानकारी देने के लिए 13 मई से 17 मई तक पुलिस लाइन में तृतीय चरण का प्रशिक्षण कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जनपद और अन्य इकाइयों में नियुक्त सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को नए कानून के बारे में चार चरणों में प्रशिक्षण दिया जा रहा है। तीन चरणों के प्रशिक्षण के दौरान अब तक जनपद देहरादून और अन्य अकाउंट में कार्यरत करीब 550 अधिकारियों और कर्मचारियों को प्रशिक्षण देकर नए कानून की जानकारी दी जा चुकी है। Uttarakhand Police New Law

ये भी पढ़े:  Haldwani News: ग्रामीणों के बच्चे भी अब अच्छी शिक्षा प्राप्त कर सकेंगे, सीआरपीएफ में मोंटेसरी स्कूल की हुई शुरुआत

यह भी पढ़ें

पहाड़ी महिलाओं पर अभद्र टिप्पणी करने वाले को दिल्ली एयरपोर्ट से किया गिरफ्तार, 25,000 रूपये का रखा था इनाम

Anjali Bhatt
Anjali Bhatt

Anjali Bhatt is a young journalist associated with digital media in Uttarakhand. Currently, Anjali is connected with TII. She covers Uttarakhand districts along with Lifestyle, National and International News.