उत्तराखंड पुलिस ने किया सराहनीय काम, पहाड़ी महिलाओं (Uttarakhand Police) पर अभद्र टिप्पणी करने वाले को दबोचा।
उत्तराखंड पुलिस ने एक नया कारनामा करके दिखाया है। बीते कुछ समय से फरार अपराधी को उत्तराखंड पुलिस ने दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया है। आपको बता दें कि गिरफ्तार किए गए व्यक्ति पर ₹25000 का इनाम भी घोषित किया गया था।
दिल्ली के इंदिरा गांधी एयरपोर्ट से किया गिरफ्तार (Uttarakhand Police)
आपको बता दें कि उत्तराखंड की महिलाओं पर सोशल मीडिया के जरिए अभद्र टिप्पणी करने वाले जतिन चौधरी और खाटू को देहरादून पुलिस के द्वारा दिल्ली के इंदिरा गांधी एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया गया है।
जतिन पर अलग-अलग मुकदमे दर्ज किए गए थे, जिसके बाद पुलिस ने उस पर 25,000 का इनाम भी घोषित किया था। पुलिस के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार जतिन के खिलाफ रायपुर, राजपुर, और रानीपुर में अलग-अलग मामलों में मुकदमे दर्ज किए गए थे।
लुकआउट नोटिस के जरिए जल्दी हो पाई गिरफ्तारी (Uttarakhand Police)
आपको बता दें कि जतिन चौधरी उर्फ खाटू लक्सर के रहने वाला है, जिसपर पहाड़ों की महिलाओं के खिलाफ सीसीएल मीडिया पर अभद्र भाषा के प्रयोग करने पर मुकदमा दर्ज किया गया था, पुलिस के द्वारा जतिन पर दबिश किए जाने पर वह फरार होकर थाईलैंड चला गया था, जिस पर पुलिस के द्वारा नजर रखी जा रही थी।
थाईलैंड से वापस आते ही उत्तराखंड पुलिस ने जतिन के खिलाफ लुक आउट नोटिस की वजह से उसको तुरंत गिरफ्तार कर दिया। उत्तराखंड पुलिस ने पहाड़ी महिलाओं के सम्मान में यह सराहनीय काम के लिए सभी महिलाओं के द्वारा धन्यवाद किया जा रहा है। Uttarakhand Police
यह भी पढ़ें
उत्तराखंड के मैदानी क्षेत्रों में 3 दिन हीट वेव अलर्ट जारी, 20 जून तक आ सकता है मानसून