Uttarakhand Road Accident: उत्तराखंड के बदरीनाथ हाईवे पर गौरंग गांव के पास रविवार शाम करीब 7 बजे एक आल्टो कार अनियंत्रित होकर करीब 50 मीटर गहरी खाई में गिर गई। इस हादसे में चार लोग घायल हो गए, और एक की हालत गंभीर है।
घायलों की पहचान
आपको बता दें, यह कार ज्योतिर्मठ से मारवाड़ी जा रही थी। इस दुर्घटना में फूलचंद कश्यप को गंभीर चोटें आई हैं। अन्य घायलों में चालक राहुल, कुलदीप सिंह निवासी ज्योतिर्मठ , और समीर निवासी छत्तीसगढ़ शामिल हैं।
पुलिस की कार्यवाही
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और एसडीआरएफ की टीम तुरंत मौके पर पहुंची। उन्होंने घायलों को सुरक्षित बाहर निकाला और ज्योतिर्मठ के अस्पताल में भर्ती कराया।