Uttarakhand Road Accident: उत्तराखंड में लगातार सड़क दुर्घटना हो रही है। बुधवार सुबह देवप्रयाग के भल्लेगांव स्थित स्टेट बैंक के पास फिर एक गंभीर सड़क दुर्घटना की घटना सामने आई है। जिसमें एक ट्रक और स्विफ्ट कार की आमने-सामने टक्कर हो गई।
ट्रक और स्विफ्ट कार की टक्कर
जानकारी के अनुसार, ट्रक जोशीमठ से ऋषिकेश जा रहा था तो वहीं स्विफ्ट कार देहरादून से गोपेश्वर जा रही थी। अचानक देवप्रयाग के भल्लेगांव स्थित स्टेट बैंक के पास दोनों में ठक्कर हो गई। हादसे में कार में बैठे 3 लोग घायल हो गए। जिसमें मुकेश देवली गंभीर रूप से घायल हैं।
घायलों की पहचान
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से तुरंत घायलों को अस्पताल पहुंचाया। जानकारी के अनुसार, घायलों की पहचान मुकेश देवली (40 वर्ष) निवासी तुनवाला, त्रिपाठी एन्क्लेव, देहरादून, मनीष (35 वर्ष) निवासी देवली, कीर्तिनगर, नीरज निवासी गोपेश्वर (कार चालक) के रूप में हुई है।
ट्रक चालक की पहचान
आपको बता दें, दुर्घटना में शामिल ट्रक को विशाल, निवासी रविग्राम, जोशीमठ चला रहा था। पुलिस ने उससे पूछताछ शुरू कर दी है और दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है।
स्थानीय लोगों ने इस क्षेत्र में लगातार हो रही सड़क दुर्घटनाओं पर चिंता जताई है। उनका कहना है कि सड़क की स्थिति सुधारने और ट्रैफिक नियमों को कड़ाई से लागू करने की जरूरत है। पुलिस और प्रशासन इस हादसे की पूरी जांच कर रहे हैं। दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।