Uttarakhand Road Show: चिन्यालीसौड़ में मुख्यमंत्री धामी का रोड शो, कहा समर्थन के साथ अबकी बार 400 बार

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Uttarakhand Road Show) ने कल मंगलवार को चिन्यालीसौड़ में टिहरी लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी माला राज्य लक्ष्मी शाह के समर्थन में रोड शो किया। उन्होंने जनता से कहा कि भाजपा सरकार को बड़ी संख्या में समर्थन मिल रहा है, जिससे कि अबकी बार 400 पार होना मुमकिन है।

चिन्यालीसौड़ में मुख्यमंत्री ने रोड शो से किया संबोधित (Uttarakhand Road Show)

टिहरी लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी माला राज्य लक्ष्मी शाह के समर्थन में मुख्यमंत्री धामी ने कल चिन्यालीसौड़ में रोड शो किया। सीएम धामी ने जनसभा को संबोधित करते हुए उनसे अपील की कि वह बीजेपी को वोट देकर पीएम मोदी के हाथों को मजबूत करें।

जानिए मुख्यमंत्री धामी ने ट्वीट करके क्या कहा (Uttarakhand Road Show)

  1. रोड शो के दौरान जैसे ही उनकी नजर वहां खड़े भाजपा के संस्थापक सदस्य रहे किशोर सिंह कुमाईं जी पर पड़ी तो वहां रुक कर उनसे भेंट की और उनका हाल चाल जाना।
  2. मुख्यमंत्री धामी ने संबोधित करते हुए कहा कि पहले की सरकारों ने सिर्फ परिवार का विकास किया है, जबकि भाजपा का लक्ष्य विकसित भारत का निर्माण है।
  3. उत्तराखंड में भी जनता– जनार्दन ने डबल इंजन सरकार में सुरक्षा विकास लोक कल्याण निवेश और रोजगार के साथ ही हर सेक्टर में परिवर्तन को महसूस किया है।
  4. मोदी सरकार ने देश के प्रत्येक नागरिक को ध्यान में रखकर नीतियां बनाई और उन्हें सफलतापूर्वक धरातल पर उतारा है।मुख्यमंत्री धामी ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि कांग्रेस तुष्टिकरण का दूसरा नाम बन चुका है। Uttarakhand Road Show
ये भी पढ़े:  Election Percentage 2024 : राज्य में 75% मतदान का लक्ष्य बना सपना, जाने किस राज्य में हुए कितने प्रतिशत मतदान

यह भी पढ़ें

चैत्र नवरात्रों के अवसर पर पहली बार बदली गई प्रभु के कपड़ों की शैली, देखे लुभावनी तस्वीर

Anjali Bhatt
Anjali Bhatt

Anjali Bhatt is a young journalist associated with digital media in Uttarakhand. Currently, Anjali is connected with TII. She covers Uttarakhand districts along with Lifestyle, National and International News.