राज्य में अब होमस्टे, इवेंट मैनेजमेंट, सैलून और पार्लर में लगेगा SGST, कर चोरों पर कसेगा शिकंजा…..

Uttarakhand To Impose SGST On More Business: उत्तराखंड राज्य में होम स्टे, इवेंट मैनेजमेंट और सैलून का कारोबार बढ़ता देख अब सरकार सेंट एसजीएसटी का दायरा बढ़ा सकती है। सरकार की आय बढ़ाने के लिए राज्य सरकार द्वारा एसजीएसटी का दायरा बढ़ाने पर विचार किया जा रहा है।

इन व्यापारों पर बढ़ सकता है एसजीएसटी

आपको बता दे, कुछ दिन पहले ही उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में मितव्ययिता और राजस्व वृद्धि के लक्षणों को लेकर एक बैठक हुई थी जिसमें कुछ सुझाव सामने रखे गए थे। जानकारी के अनुसार पिछले कुछ सालों में होमस्टे और इवेंट मैनेजमेंट में काफी वृद्धि हुई है, जिसके चलते सरकार द्वारा एसजीएसटी का दायरा बढ़ाया जा सकता है इसके साथ ही सैलून और पार्लर की भी एसजीएसटी प्राप्त करने की योजना बनाई जा रही है।
मुख्यमंत्री धामी के साथ हुई बैठक में वित्त विभाग को एसजीएसटी का दायरा बढ़ाने की सभी संभावनाओं को ढूंढने के निर्देश दिए गए हैं।

डायग्नोस्टिक सिस्टम होगा मददगार

जानकारी के अनुसार, वित्त विभाग द्वारा इन संभावनाओं की तलाश शुरू कर दी गई है। आपको बता दे, इसके साथ-साथ विद विभाग द्वारा केंद्र सरकार के तहत सीजीएसटी के संबंध में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर आधारित डायग्नोस्टिक सिस्टम भी लागू करने पर विचार किया जा रहा है।
ऐसा करने से कर चोरी पर आसानी से शिकंजा कसा जा सकेगा। डायग्नोस्टिक सिस्टम लगने पर बड़े कर चोरों पर लगाम लगाई जाएगी। आपको बता दे, डायग्नोस्टिक सिस्टम ऐसा सिस्टम है जो ऑटोमेशन सिस्टम के सेंसर डाटा में गड़बड़ी का पहले से ही पता लगा लेता है।

ये भी पढ़े:  BJP Politician Accident : एनएच 9 पर हुआ एक्सीडेंट, बाल–बाल बचे बीजेपी नेता, निजी अस्पताल में जारी इलाज
Anjali Bhatt
Anjali Bhatt

Anjali Bhatt is a young journalist associated with digital media in Uttarakhand. Currently, Anjali is connected with TII. She covers Uttarakhand districts along with Lifestyle, National and International News.