उत्तराखंड में (Uttarakhand Unemployed Union) बेरोजगार संघ अपनी मांगों को लेकर लंबे समय से धरने पर बैठा हुआ है आज बेरोजगार संघ के साथ उत्तराखंड छात्र संघ और कोविड कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर सीएम आवास पूछ किया जिसे पुलिस के द्वारा रास्ते में ही रोक दिया गया। प्रदर्शन के दौरान उत्तराखंड छात्र संघ और कोविड कर्मचारियों ने सरकार परिवारों की अनदेखी का आरोप लगाते हुए कहा कि राज्य में 65000 सरकारी पद खाली है लेकिन सरकार भर्ती करने को तैयार नहीं है साथ ही उन्होंने कहा कि प्रदेश में भर्ती सिर्फ विज्ञापन तक ही सीमित होकर रह गई है।
रास्ते में रोका गया कूच | Uttarakhand Unemployed Union
उत्तराखंड छात्र संघ, बेरोजगार संघ और कोविद कर्मचारियों के द्वारा किए जा रहे सीएम आवास कोच को पुलिस के द्वारा रास्ते में ही रोक दिया गया पुलिस ने युवाओं को सुभाष छोड़ता रहे पर बैरिकेडिंग लगाकर रोक दिया आपको बता दें कि बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बॉबी पवार के नेतृत्व में सैकड़ो की संख्या में बेरोजगार युवा मुख्यमंत्री आवास कोच कर रहे हैं।
मांगों को अनसुना करने का सरकार पर लगाया आरोप | Uttarakhand Unemployed Union
उत्तराखंड छात्र, संघ बेरोजगार संघ और कोविद कर्मचारियों के द्वारा सरकार पर बेरोजगारों की मांग को अन सुन करने का आरोप लगाया गया है उन्होंने कहा कि सरकार ने 24000 पदों पर विज्ञप्ति जारी करने का आश्वासन दिया था लेकिन जो भर्तियां चल रही हैं वह पहले की ही भर्तियां हैं। सरकार के द्वारा किए गए वादों को याद दिलाने के लिए उत्तराखंड के बेरोजगार युवाओं को आज सड़कों पर उतरना पड़ा है। इसके साथ ही छात्र संघ के अध्यक्ष बॉबी पवार ने कहा कि अगर सरकार ने उनकी मांगों को और सुना किया तो प्रदेश राज्य के बेरोजगार नौजवान 500 लोकसभा सीटों पर सरकार के कैंडिडेट के खिलाफ मतदान करने का काम करेंगे। Uttarakhand Unemployed Union
यह भी पढ़े |
गढ़वाल यूनिवर्सिटी को मिले नई वीसी, मदन लाल ब्रह्म भट्ट को मिली जिम्मेदारी |