Uttarakhand Vidhan Sabha: उत्तराखंड विधानसभा के सत्र का आज दूसरा दिन था और सदन में शराब के मुद्दे ने काफी तूल पकड़ा। पहले दिन संसदीय कार्य मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कांग्रेस विधायक मदन बिष्ट पर आरोप लगाया था कि वे शराब पीकर सदन में आए थे, और इस आरोप के बाद सदन में तीखी नोक-झोंक देखने को मिली थी। इस विवाद के बाद सत्र के दूसरे दिन सदन में जोरदार हंगामा हुआ।
सख्त कार्रवाई की मांग
सत्र के पहले दिन, राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान कांग्रेस विधायक मदन बिष्ट और मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के बीच वाकयुद्ध हुआ था। इसमें कांग्रेस विधायक पर अपशब्द कहने का आरोप भी लगा था। प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि मदन बिष्ट शराब पीकर सदन में आए थे, जो एक गंभीर आरोप था। इस मामले पर बीजेपी की महिला विधायकों ने कड़ी प्रतिक्रिया दी और कांग्रेस विधायक की ओर से इस्तेमाल किए गए अशोभनीय शब्दों की निंदा की। उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष से मामले पर सख्त कार्रवाई की मांग की।
विवाद आदर्श आचार समिति को सौंपा
मामला बढ़ता देख विधानसभा अध्यक्ष ऋतू खंडूरी ने इस विवाद को आदर्श आचार समिति के पास सौंप दिया, ताकि मामले की निष्पक्ष जांच की जा सके। वहीं, कांग्रेस विधायक मदन बिष्ट ने आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि वे एक पहाड़ी विधायक हैं और इस तरह उन्हें बदनाम करने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने यह भी चेतावनी दी कि अगर प्रेमचंद अग्रवाल माफी नहीं मांगते तो वे उन्हें मानहानि का नोटिस भेजेंगे।

