Uttarakhand Weather: लगातार बढ़ रहा उत्तराखण्ड का तापमान, अप्रैल में सताएगी भीषण गर्मी

आजकल देहरादून के मौसम (Uttarakhand Weather) में लगातार बढ़ोतरी देखी जा रही है। उत्तराखंड में मौसम हर दिन बदलता जा रहा है। मैदानी क्षेत्रों में चटकती धूप खिली रहती है वहीं दूसरी ओर पहाड़ी इलाकों में बारिश होने की संभावना है।

कितना रहा उत्तराखण्ड के क्षेत्रों का तापमान (Uttarakhand Weather)

आपको बता दें कि रविवार को देहरादून का अधिकतम तापमान एक डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी के साथ 28.8 डिग्री रिकॉर्ड किया गया था। इसी के साथ मुक्तेश्वर का अधिकतम तापमान दो डिग्री बढ़ने के साथ 20.9 डिग्री रहा। वहीं पंतनगर का तापमान सामान्य से एक डिग्री और नई टिहरी का तीन डिग्री कम रहा।

आज सोमवार की बात करे तो दून का अधिकतम तापमान 30 और न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस रहा।
मौसम वैज्ञानिकों का अनुमान है कि मार्च के आखिरी तक अधिकतम और न्यूनतम तापमान में सामान्य से ज्यादा बढ़ोतरी देखने को मिलेगी।

पहाड़ी क्षेत्रों में आज हल्की बारिश का अनुमान (Uttarakhand Weather)

उत्तराखंड राज्य के पहाड़ी क्षेत्रों में आज बारिश होने की संभावना है। आपको बता दें कि मौसम विज्ञान केंद्र की तरफ से उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ जिले के कुछ इलाकों में हल्की बारिश होने के आसार हैं। मगर बाकी के जिलों में मौसम शुष्क बना रहेगा। Uttarakhand Weather

यह भी पढ़ें

कांग्रेस करेगी लोक सभा चुनाव के लिए आज 2 सीटों के उम्मीदवार के नामों का ऐलान

Leave a Comment