Uttarakhand Weather Today: उत्तराखंड में IMD द्वारा आज चार जिलों में बारिश और धुंध का पूर्वानुमान जारी, बारिश के साथ बढ़ने लगेगी ठंड।
पर्वतीय क्षेत्रों पर होगी हल्की बारिश
आपको बता दें आज मौसम विभाग द्वारा उत्तराखंड के चार जिलों में बारिश का पूर्वानुमान जारी किया गया है। मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के मुताबिक आज पर्वतीय जनपदों में हल्की बारिश और 4,000 मीटर से ज्यादा ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी की संभावना जताई गई है।
आज राज्य के बागेश्वर, पिथौरागढ़, चमोली और उत्तरकाशी जिले के कुछ क्षेत्रों में हल्की बारिश की संभावना है।
बारिश से तापमान में आएगी गिरावट
उत्तराखंड में पहाड़ी क्षेत्र में बारिश होने से ठंड में बढ़ोतरी होगी। जबकि अन्य जनपदों में सुबह धुंध और कोहरा छाए रहने से मौसम शुष्क रहेगा। साथ ही आने वाले कुछ दिनों में कोहरे और धुंध के चलते तापमान में गिरावट होने से ठंड में बढ़ोतरी महसूस की जाएगी।
आपको बता दे, मंगलवार के दिन देहरादून का अधिकतम तापमान 30.1 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 15.2 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया है।