Uttarakhand Weather Update: उत्तराखंड में गर्मी बढ़ने लगी है, खासकर मैदानी इलाकों में। देहरादून में तापमान 32°C तक पहुंच गया है, जो सामान्य से तीन डिग्री ज्यादा है। आपको बता दें, अगले कुछ दिनों में और गर्मी बढ़ने की संभावना है।
पहाड़ों में हल्के बादल
मौसम विभाग के अनुसार, उत्तराखंड में शुष्क मौसम बना हुआ है। मैदानी क्षेत्रों में तेज धूप खिली हुई है, जिससे गर्मी महसूस की जा रही है। हालांकि, दोपहर के बाद हल्की हवा चलने से कुछ राहत मिली। तो वहीं, उत्तरकाशी और आसपास के पहाड़ी इलाकों में हल्की बारिश की संभावना जताई गई है।
मुख्य शहरों का तापमान
उत्तराखंड के अलग-अलग शहरों में तापमान अलग-अलग रहा। देहरादून में दिन का तापमान 31.5°C और रात का 15.8°C रहा, जिससे दिन में गर्मी और रात में हल्की ठंडक महसूस हुई। तो वहीं, ऊधमसिंह नगर सबसे गर्म रहा, जहां तापमान 32.0°C / 13.4°C दर्ज किया गया, और मुक्तेश्वर ठंडा रहा, दिन का तापमान 22.7°C और रात का 8.6°C रहा। नई टिहरी में भी ठंडक रही, जहां दिन का तापमान 21.2°C और रात का 10.2°C दर्ज किया गया।