Uttarakhand Weather Update: मैदानी क्षेत्रों में टूटा 10 साल का रिकॉर्ड, मार्च में हुई मई जैसी गर्मी

उत्तराखंड में आजकल (Uttarakhand Weather Update) मैदानी इलाकों में गर्मी काफी तेवर दिखा रही है। बृहस्पतिवार को राजधानी दून के अधिकतम तापमान ने इस बार दस साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। कल अधिकतम तापमान 34.9 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 5 डिग्री अधिक है।

आपको बता दें मौसम विज्ञान केंद्र की तरफ से देहरादून के साथ उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर, पिथौरागढ़, टिहरी और पौड़ी जिले के कुछ क्षेत्रों में हल्की बारिश होने की संभावना जताई जा रही है।

2014 में महसूस की गई थी ऐसी गर्मी (Uttarakhand Weather Update)

आजकल पहाड़ी क्षेत्रों में हल्की बारिश से मौसम अच्छा बना हुआ है, मगर मैदानी इलाकों में लोग गर्मी के तेवर से परेशान हैं। कल यानी बृहस्पतिवार के दिन राज्य के अन्य जिलों में भी अधिकतम तापमान में 3 से 4 डिग्री तक की बढ़ोतरी दर्ज की गई। इससे पहले 2014 में इस दिन तापमान 31.2 डिग्री रहा था।

इसके चलते दिन में हुई गर्मी का असर रात को भी दिखने लगा है, जिससे रात का न्यूनतम तापमान भी चार डिग्री की बढ़ोतरी के साथ 18.8 रहा। आपको बता दें कि शुक्रवार को दून का अधिकतम तापमान 34 और न्यूनतम तापमान 20 डिग्री रहने के आसार हैं।(Uttarakhand Weather Update)

यह भी पढ़ें

उत्तराखण्ड की आरुषि निशंक को ब्लैक स्वान अवार्ड से सम्मानित किया गया, जल्द ही ओटीटी पर दिखाया जाएगा शो

Leave a Comment