Uttarakhand Weather Will Change, rain and snowfall: उत्तराखंड में आज मौसम बदलने जा रहा है जिसको लेकर आईएमडी के द्वारा जानकारी सांझा की गई है। आज राज्य के पर्वतीय क्षेत्र में मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा। उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ में कहीं-कहीं हल्की बारिश होने के आसार हैं तो वही 3200 मीटर से ज्यादा ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी हो सकती है, जिससे अगले कुछ दिनों में तापमान में गिरावट देखी जा सकती है।
देहरादून समेत आसपास के क्षेत्र में सुबह धूप खिल रही है तो वही शाम होते ही धुएं और ढूंढ के गब्बर छा रहे हैं जिससे दोपहर में मौसम में गर्माहट तो वही शाम को ठंड बढ़ रही है। मौसम विभाग के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार आज और कल राज्य में मौसम का मिजाज बदल सकता है।
पहाड़ों में बर्फबारी के आसार हैं जिसके कारण तापमान में 1 से 2 डिग्री सेल्सियस तक की वृद्धि हो सकती है। जिसके बाद बुधवार से मौसम शुष्क रहने का अनुमान है, जिसके कारण बारे में तेजी से गिरावट और राज्य भर में कड़ाके की ठंड पड़ने के असर है।
