Uttarakhand Youth: 10 हजार से ज्यादा पहाड़ी क्षेत्र के युवाओं को सिखाई जाएगी नई टेक्नोलॉजी, यह कोर्स होंगे शामिल…….

पहाड़ी क्षेत्रों में अब कॉलेज के छात्रों को (Uttarakhand Youth) डिजिटल मार्केटिंग, ड्रोन टेक्नोलॉजी और साइबर सिक्योरिटी सिखाई जाएगी। 10,000 से ज्यादा युवाओं को बनाया जाएगा इन सभी तकनीक में पारंगत।

कॉलेज में ही पढ़ाए जाएंगे शॉर्ट टर्म कोर्स (Uttarakhand Youth)

आपको बता दे उत्तराखंड में आईटीडीए के कैल्क कंप्यूटर केंद्र पूरे राज्य भर में हैं। आईटीडीए और बहुत से सरकारी डिग्री कॉलेज के माध्यम से यह शॉर्ट टर्म कोर्स युवाओं को कराया जाएगा। जानकारी के अनुसार पर्वतीय जिलों के कॉलेज में पढ़ने वाले छात्रों को अब डिजिटल मार्केटिंग, ड्रोन टेक्नोलॉजी और साइबर सिक्योरिटी जैसी तकनीक सिखाई जाएंगी।
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशों पर आईटीडीए द्वारा तैयारी की जा रही है, जिससे 10 हजार युवाओं को तकनीक में पारंगत बनाया जाएगा।

पहाड़ी छात्रों को नहीं जाना पड़ेगा बड़े शहर (Uttarakhand Youth)

हमेशा से देखा गया है कि शहरी इलाकों में युवाओं के पास कई अत्याधुनिक कोर्स करने के लिए अच्छी संस्थान उपलब्ध होती हैं मगर पर्वतीय जिलों में इसकी काफी कमी है। जिसके चलते अब सरकार द्वारा पर्वतीय इलाकों के ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन वाले सभी छात्रों के लिए यह योजना लेकर आए हैं। जल्द ही उच्च शिक्षा विभाग के साथ भी एमओयू किया जाएगा। इन शॉर्ट टर्म कोर्स के कराए जाने से पहाड़ी क्षेत्र वाले छात्रों को कहीं बड़े शहर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

कॉलेज के दौरान ही उन सभी को आईटी विशेषज्ञ द्वारा कोर्स कराए जाएंगे। इन कोर्स को करने का समय भी अलग-अलग प्रकार से होगा जैसे 150 से 400 घंटे तक। आपको बता दे कि इन कोर्स को करने वाले छात्रों की सिर्फ किताबी जानकारी ही नहीं बल्कि प्रैक्टिकल जानकारी भी अच्छी होगी। जैसे कि अगर किसी छात्र को ड्रोन तकनीक का कोर्स करना है तो उसे ड्रोन के माध्यम से ही कोर्स सिखाया जाएगा। Uttarakhand Youth

ये भी पढ़े:  Trivendra Singh Rawat : रुड़की में त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भरी हुंकार, फूलों से हुआ जोरदार स्वागत

जानिए कौन से कोर्स कराए जाएंगे (Uttarakhand Youth)

  1. डिजिटल मार्केटिंग
  2. नेटवर्किंग
  3. ग्राफिक डिजाइनिंग
  4. क्लाउड कम्प्यूटिंग
  5. साइबर सिक्योरिटी
  6. ड्रोन टेक्नोलोजी
  7. आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस

यह भी पढ़ें

बम– बम भोले के जयकारों से गूंज उठा केदारनाथ धाम, 19 अगस्त को समाप्त होंगे सावन

Anjali Bhatt
Anjali Bhatt

Anjali Bhatt is a young journalist associated with digital media in Uttarakhand. Currently, Anjali is connected with TII. She covers Uttarakhand districts along with Lifestyle, National and International News.