नवनियुक्त मुख्य सचिव ने संभाला पदभार, यूसीसी को बताया प्राथमिकता | Uttarakhand’s First Female Mukhya Sachiv

बुधवार को (Uttarakhand’s First Female Mukhya Sachiv) नवनियुक्त मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी ने सचिवालय स्थित मुख्य सचिव कार्यालय में अपना पदभार ग्रहण किया। पूर्व मुख्य सचिव डॉक्टर से संधू ने मुख्य सचिवों की रतूड़ी को पदभार सौंपा । पदभार ग्रहण करते के अवसर पर श्रीमती राधा रतूड़ी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कहना है कि यह दशक उत्तराखंड का दशक होगा। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन के अंतर्गत उत्तराखंड को आगे ले जा रहे हैं।Uttarakhand’s First Female Mukhya Sachiv मुख्यमंत्री धामी के मूल मंत्र सरलीकरण, समाधान, निस्तारण और संतुष्टि की दिशा में एक टीम के रूप में कार्य करते हुए देश को सर्वश्रेष्ठ राज्य बनाने के लिए कार्य किए जाएंगे।

UCC के बारे में क्या बताते हुए मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने बताया कि राज्य में समान नागरिक संहिता UCC लागू करना उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है। राधा रतूड़ी का मानना है कि प्रदेश में यूसीसी लागू होने के बाद राज्य की सभी बहनों को समानता का अधिकार मिलेगा। राज्य की पहली महिला मुख्य सचिव बनाए जाने को वह नारी शक्ति का सम्मान बताती हैं। वह राज्य की लोक परंपरा को आगे बढ़ाने की प्रबल हिमायती है।

पहले बनना चाहती थी पत्रकार | Uttarakhand’s First Female Mukhya Sachiv

रतूड़ी पहले पत्रकार बनना चाहती थी।उन्होंने ने मुंबई से मास कम्युनिकेशन का डिप्लोमा भी किया, जिसके बाद वह अंग्रेजी दैनिक इंडियन एक्सप्रेस में इंटर्नशिप कर इंडिया टुडे में पत्रकार की नौकरी भी कर चुकी है। उन्होंने आपको बता दे की मुख्य सचिव राधा रतूड़ी 10 साल तक राज्य के मुख्य चुनाव अधिकारी का पद संभाल चुकी है, उन्हें चुनावक्राने की प्रक्रिया का लंबा अनुभव है। राधा रतूड़ी के मुख्य सचिव बनने पर उनके पति बेहद खुश है।Uttarakhand’s First Female Mukhya Sachiv

ये भी पढ़े:  Uttarakhand Metrological Update : पहाड़ों में बर्फबारी, मैदान में रहेगा मौसम शुष्क, जाने मौसम विभाग में 30 अप्रैल के लिए कहां जारी किया बारिश का अलर्ट

इस मौके पर अपर मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन, प्रमुख सचिव आर के सुधांशु, सचिव शैलेश बगोली, अरविंद सिंह हांकी, राधिका jha सहित कई अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

यह भी पढ़े |

यूपीसीएल ने 40 हजार लोगो को भेजे नोटिस, आयोग ने की लोड बढ़ाने की मांग | UPCL Issues Notice to 40000 people

Rupa Rani
Rupa Rani

Rupa Kumari is a young journalist with 5 years of experience in digital media in Uttarakhand. Currently, she is associated with TII, where she covers Uttarakhand politics as well as lifestyle, sports, and national and international news.