Uttarkashi Puja Murder Case: उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है जिसमें पुलिस प्रशासन पर कई सवाल खड़े कर दिए हैं। उत्तरकाशी के कमद गांव में रहने वाली 24 वर्षीय पूजा नेगी के साथ दुष्कर्म कर क्रूर हत्या की गई, लेकिन अपराध से भी बड़ा सवाल पुलिस की कार्यवाही पर उठ रहे हैं। पुलिस के द्वारा मृतका के शव को परिजनों को सौंपने के बजाय खुद ही अंतिम संस्कार करने का आरोप लग रहे हैं।
पूरे मामले पर पुलिस के द्वारा की जा रही कार्यवाही पर परिवार मृतका के परिवारों के द्वारा संशय जताया जा रहा है। परिवार का आरोप है कि यह कदम पुलिस के द्वारा सबूत मिटाने के लिए उठाया गया है। मृतका पूजा नेगी के भाई संतोष का आरोप है कि न्याय दिलाने के बजाय पुलिस पीड़ित परिवार को ही प्रताड़ित कर रही है। मृतका के परिवार का कहना है कि अब वह न्याय की लड़ाई उच्च न्यायालय में लड़ेंगे।
