थराली में निर्माणाधीन वैली ब्रिज ध्वस्त, बाल-बाल बचे मजदूर, जांच की हुई मांग…

Valley Bridge Collapsed In Chamoli Tharali: उत्तराखंड के चमोली जिले की थराली तहसील के रतगांव में निर्माणाधीन वैली ब्रिज के अचानक टूट जाने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। यह पुल पिछले एक महीने से बनाया जा रहा था और इसकी लंबाई करीब 60 मीटर थी।

जानमाल का कोई नुकसान नहीं

आपको बतादें, थराली तहसील के रतगांव में निर्माणाधीन वैली ब्रिज बुधवार को अचानक गिर गया। हालांकि राहत की बात यह रही कि हादसे के समय पुल पर कोई मजदूर मौजूद नहीं था, जिससे जानमाल का कोई नुकसान नहीं हुआ।

आपको बता दें, ग्रामीणों ने घटना के पीछे निर्माण में घोर लापरवाही का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि इतने बड़े पुल का निर्माण एक अनुभवहीन ठेकेदार को दिया गया, जिससे गुणवत्ता से समझौता हुआ।

इस घटना के बाद, ग्रामीणों ने पुल निर्माण की अच्छी तरह से जांच करने की मांग की है। वहीं, संबंधित विभाग ने जांच शुरू करते हुए निर्माण कार्य को अस्थायी रूप से रोक दिया है।

Anjali Bhatt
Anjali Bhatt

Anjali Bhatt is a young journalist associated with digital media in Uttarakhand. Currently, Anjali is connected with TII. She covers Uttarakhand districts along with Lifestyle, National and International News.